अखिल कतिया समाज महासंघ राष्ट्रीय की बैठक संपन्न हुई आज दिनांक 1 मार्च 2020 को वैनगंगा तट स्थित बालाघाट में अखिल कटिया समाज महासंघ राष्ट्रीय की बैठक का शुभारंभ संत शिरोमणि भूरा भगत जी महाराज एवं भगवान भोलेनाथ की पूजन अर्चन कर किया गया जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान राजकुमार महाले जी एवं श्रीमान बलराम बेलवंशी जी विद्या प्रसाद कार्तिकेय जी श्रीमान सालिक राम गढ़वाल जी श्रीमती देवी नाग जी श्रीमान पी एल भोर जी श्रीमान वीरेंद्र कुमार गौतम जी श्रीमान दिलीप भोर जी श्रीमान राकेश कुमार नाग जी श्रीमान के आर ब्रह्मा जी श्रीमान नरेश आम्र वंशी जी श्रीमान बलराम सिंह डोंगरे जी श्रीमान सेवक राम शिव बेदी जी श्रीमान संतोष कुमार गढ़वाल जी श्रीमान इत्तू लाल जी श्रीमान ज्ञानचंद नागेश्वर जी श्रीमान एस आर शिव जी श्रीमान भरत लाल आरसी जी श्रीमान सतीश नागवंशी जी श्रीमान राम सिंह नागेश्वर जी श्रीमान सुनील डोंगरे जी एवं दूरदराज से पधारे समस्त संस्थापक सदस्य एवं पदाधिकारी गण एवं जिला बालाघाट से पधारे समस्त पदाधिकारी गण एवं उपस्थित समस्त कतिया समाज संत शिरोमणि भूरा भगत जी की आरती पूजन अर्चन कर बैठक आहूत की गई
जय भूरा भगत जी की
आज दिनांक 1 मार्च मैं आहूत की गई 💐 अखिल कतिया समाज महासंघ राष्ट्रीय 💐
की बैठक मैं समस्त उपस्थित पदाधिकारी गण एवं महिला शक्ति एवं समस्त सामाजिक बंधुओं की सहमति से समाज हित में लिए गए निर्णय जिसमें अखिल कतिया समाज महासंघ
के सानिध्य में समाज में रहने वाले भारत के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी हम समाज से जोड़ने एवं उनके हित में कार्य करने एवं सामाजिक बच्चे बच्चियों की उच्च शिक्षा दिलाना एवं शिक्षित बेरोजगार युवा साथी को रोजगार दिलाना एवं असहाय व्यक्ति के लिए सहायक बनना एवं हम सभी सामाजिक व्यक्ति के साथ मिलकर समाज हित में कैसे कार्य करेंगे और कैसे हर व्यक्ति के सपनों को साकार करेंगे इन सभी बिंदुओं चर्चा की गई एवं मूलभूत निर्णय लिए गए आशा करते हैं कि जो भी निर्णय लिए गए हैं उन सभी को समस्त सजाती जनों के सहयोग से हर संभव कार्य को पूर्ण करेंगे इसी आशा उम्मीद के साथ अखिल कतिया समाज महासंघ राष्ट्रीय एवं समस्त सजातीय बंधुओं भारत
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
निवेदक
पवन कुमार बेलवंशी *बालाघाट
राष्ट्रीय संस्थापक सदस्य
आमंत्रण पत्र देखने हेतु यहां क्लिक करें।
News Source : Katiya Yuva Briged Group
jay bhoora bhagat ji ki sabhi samajik bandhuon ko dinak 01march2020 ki sammpann bethak jo ki balaghat me aahut ki gai joki sabhi sansthapak sadasyon ke sahyog sampann hui sabhi samajik jano ko hardik badhai shubhkamnaye