जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा के सुकरी साईं मन्दिर में सामाजिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 20.12.2020

अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन ) एवं संत शिरोमणि भूराभगत कतिया समाज जुन्नारदेव के पदाधिकारियों की अहम बैठक जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा के सुकरी साईं मन्दिर में 20.12.2020 संपन्न हुई।

बैठक में शामिल होने पहुंचे समाज, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुखनन्दन जी जावरे, प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री राकेश नागेश, महाराष्ट्र से प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रेम नारायण जी नागवंशी, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव माननीय चंद्रशेखर शिव जी, माननीय दिलिप सोनगोत्रा जी योगेश नागवंशी जी सहित सभी सामाजिक-बन्धू का स्वागत किया गया तथा बैठक का शुभारंभ अपने समाज के इष्ट संत शिरोमणि भूराभगत जी की पूजन, माल्यापर्ण कर किया गया।

बैठक सदस्यों व पदधारियों के बीच परिचय के साथ प्रारंभ किया गया। इस बैठक में सामाज उत्थान,समाजिक एकजुटता और समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने सामाजिक भवन, वृद्धाआश्रम, सामाजिक सरोकार को लेकर चर्चा हुई साथ ही अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था मध्यप्रदेश ईकाई में समाज के युवाओं की नवनियुक्त माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों बैठक में उपस्थित माननीय सामाजिक स्वजनों की स्वीकृति से श्री सनत कुमार बेलवंशी जी को जिला युवा अध्यक्ष कतिया समाज , श्री दुर्गेश बेलवंशी जी को जिला सचिव युवा कतिया समाज, बनाया गया । अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुखनन्दन जी जावरे जी ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए आर्थिक, सामाजिक, राजनितिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोंगों के उत्थान के लिए संगठित होकर समाज के हित के लिए आगे आना होगा तभी समाज का विकास संभव है। संत भूराभगत आरोग्य वाटिका के अध्यक्ष माननीय श्री मनोज ग्यारसिया जी के द्वारा सामाजिक भवन एवं वृद्धाआश्र बनाने जानकारी दी गई जिसमें माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रांतीय अध्यक्ष, संत भूराभगत कतिया समाज जुन्नारदेव द्वारा सामाजिक भवन एवं वृद्धाआश्र पर चर्चा की गई।

बैठक में अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था एवं संत भूराभगत कतिया समाज जुन्नारदेव के पदाधिकारी चौरई, अमरवाड़ा, छिन्दवाड़ा, परासिया, महाराष्ट्र नागपुर से उपस्थित हुए जिनमें
मनोज जोहरे जी राष्ट्रीय लेखाकार, धरमदास आरसे जी, राकेश बारासिया प्रदीप शिववंशी प्रांतीय महासचिव राकेश खरे,मनोज ग्यारसिया विजय आरसे बीरबल राकेसिया देवेंद्र सिंगारे गुरुप्रसाद मोहन चंचल नरेंद्र आर्से शिव बांनवंशी विनोद लांजेवर, हरीश बेलवंशी जी दुर्गेश बेलवंशी राजकुमार नागवंशी उपस्थित हुए।
बैठक समाप्ति के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखनन्दन जावरे जी, प्रांतीय अध्यक्ष, एवं पदाधिकारीयों के साथ चांदशाहवली न्यूटन पहुँचे जहाँ कैंसर से पीड़ित समाज की महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।

समाचार का स्त्रोत – whatsapp

One thought on “जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा के सुकरी साईं मन्दिर में सामाजिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 20.12.2020

  1. सभी सामाजिक-बन्धू से निवेदन है समाज की एकता और अखण्डता के लिए अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था से जुड़िऐ ।
    Whatsapp. 9893476674

Leave a Reply to Rakesh nagesh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *