अखिल कतिया समाज महासंघ (राष्ट्रीय महासंघ) की प्रथम जिला स्तरीय बैठक सफलतम रुप से सम्पन्न हुई

🙏 जय भूरा भगत 🙏

अखिल कतिया समाज महासंघ (राष्ट्रीय महासंघ) की प्रथम जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कल दिनांक 30/06/2019 काे इंडियन काफी हाउस करमचंद चाैक जबलपुर में महासंघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री एच. एस. महले जी (राजकुमार)की अध्यक्षता व आदरणीय श्री एस. एस. रसिक जी संस्थापक सदस्य व ट्रस्टी , आदरणीय श्री अनिल महलगवन जी संस्थापक सदस्य व ट्रस्टी , आदरणीय श्री दीपचंद भन्नारिया जी संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी व संस्थापक सदस्य आदरणीय श्री पुरुषाेत्तम भाेर जी, आदरणीय श्री लेखराम भार जी संस्थापक सदस्य व ट्रस्टी की गरिमापूर्ण उपस्थिति में सफलतम रुप से सम्पन्न हुई|

बैठक के प्रस्ताव व निर्णय

(1) इस बैठक में शासन द्वारा घोषित छिंदवाडा यूनिवर्सिटी का नाम समाज के संत शिरोमणि श्री भूरा भगत के नाम पर किये जाने के लिए शासन/प्रशासन काे महासंघ के माध्यम मांग पञ व ग्यापन दिये जाने का प्रस्ताव अध्यक्ष श्री राजकुमार महले जी के द्वारा रखा गया जिसे उपस्थित सभी सजातीय बंधु ने सहमति जतायी दिनांक 03/07/2019 काे इस संबंध में संभाग आयुक्त जबलपुर काे ग्यापन दिया जायेगा जिसमें जबलपुर की सभी सामाजिक संस्था के पदाधिकारी व सदस्य गण भी शामिल रहेंगे

(2) मीटिंग में जल्द ही महासंघ की मीटिंग आयोजित कर कार्यकारिणी गठित करने का भी निर्णय लिया गया कार्यकारिणी गठित करने के पूर्व अध्यक्ष श्री राजकुमार महले जी के नेतृत्व मे संस्थापक सदस्यों की 6 सदस्यों की टीम म. प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री श्रवण कुमार आम्रवंशी जी से मिलने व चर्चा करने भाेपाल जायेगी ताकि महासंघ के निर्माण संबंधी समस्त दस्तावेज प्राप्त कर शीघ्र ही आगामी कार्यवाही की जा सके यह निर्णय लिया गया

(3) बैठक में नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार महले जी के द्वारा अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए सर्व सम्मति से आदरणीय श्री पुरषाेत्तम भाेर जी काे महासंघ का अस्थायी प्रवक्ता मनाेनीत किया गया व मध्यप्रदेश के प्रांतीय प्रवक्ता के द्वारा विभिन्न सामाजिक पटलाें पर कटाक्ष व उपहास पूर्ण पाेस्टाें काे प्रचारित करने के कारण श्री के. एल. ब्रम्हवंशी काे प्रवक्ता के पद से पद मुक्त किया विदित हाे कि महासंघ के चुनाव सम्पन्न हाेने तक के लिए उन्हें प्रवक्ता नियुक्त किया गया था

(4) बैठक में पढने वाले गरीब सजातीय बच्चे -बच्चियाें व निराश्रित व बेराेजगार सजातीय बंधु व महिला सशक्तिकरण के लिए भी आगामी भविष्य में कार्ययाेजना तैयार कर सहायता प्रदान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया

उक्त बैठक में महासंघ के संस्थापक सदस्य व कतिया समाज जबलपुर के जिला अध्यक्ष श्री प्रतीक पठारिया, श्री वीरेंद्र गाैतम, श्री राजेश भाेर, श्री अन्नी लाल सूर्यवंशी, श्री अजय नागवंशी, श्री रविशंकर राकेश, श्री दीपचंद भन्नारे, श्री सत्यनारायण गीरियाम, श्री गाेकुल महले, श्री सुरेश शिवेदी , श्री रमेश कुमार गाेहिया, श्री अनिल सायलवार, संताेष कुमार नागवंशी कतिया समाज नैनपुर सर्किल अध्यक्ष ,श्रीमती देवी नाग, श्रीमती अर्चना सिसाेदिया, श्रीमती कांति भाेर, युवा ब्रिगेड जबलपुर के श्री कामेश सूर्यवंशी, श्री राजेश सिंगारे, श्री नीतेश नागेश, श्री अजीत राकेश, श्री प्रमाेद बेलवंशी, श्री प्रकाश नागवंशी, श्री कुंजबिहारी साेनगाेतिया, संजय नागवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदन बेलवंशी सहित अन्य सामाजिक बंधु शामिल रहे|


बैठक के समापन पर उपस्थिति दर्ज करने हेतु समस्त सजातीय बंधु का आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पी. एल. भाेर द्वारा किया गया|

News Source : Whatsapp

One thought on “अखिल कतिया समाज महासंघ (राष्ट्रीय महासंघ) की प्रथम जिला स्तरीय बैठक सफलतम रुप से सम्पन्न हुई

Leave a Reply to Manmohan jawre Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *