कतिया समाज की द्वितीय मनाेकामनी कांवड यात्रा का सफलतापूर्वक समापन

कल दिनांक 11/08/2019 दिन रविवार काे कतिया समाज की द्वितीय मनाेकामनी कांवड यात्रा धार्मिक व सामाजिक भावनाओं से ओतप्राेत सफलतम रुप से सम्पन्न हुई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सेवानिवृत्त अतिरिक्त सञ न्यायाधीश श्री आरसे जी, वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री बी. एल. नाग जी, कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष आदरणीय श्री एल. एल. आम्रवंशी जी , पूर्व अध्यक्ष आदरणीय श्री एस. एस. रसिक जी के अलावा ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी गण, अखिल कतिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राजकुमार महले जी व महासंघ के समन्वयक व संस्थापक सदस्य, अखिल कतिया समाज संस्था (राष्ट्रीय संगठन )के संरक्षक आदरणीय श्री प्रेम लाल नागवंशी जी, आदरणीय श्री अशोक नागाैञा जी के साथ ही अन्य पदाधिकारी गण, राष्ट्रीय स्वसहायता संघ के पदाधिकारी गण, कतिया समाज जिला मण्डला के अध्यक्ष आदरणीय श्री ऱघुवीर सिंह नाग व उनके सह पदाधिकारी गण, जिला सिवनी से श्री बलराम सिंह डाेंगरे जी, श्री नीलेश नागेश व उनके युवा साथी, हाेशंगाबाद से पधारे जिला कतिया समाज संगठन के पदाधिकारी गण व साेहागपुर युवा ब्रिगेड के सक्रिय सदस्य, नागपुर से पधारे राष्ट्रीय व प्रांतीय संगठन के पदाधिकारी गण, कतिया समाज जिला खंडवा के अध्यक्ष आदरणीय श्री गोविंद प्रसाद नागवंशी जी, साेनभ्रद से आदरणीय श्री बलराम बेलवंशी जी, माल्वांचल कतिया समाज इंदाैर के सचिव आदरणीय श्री अखिलेश नाग जी, के अलावा भाेपाल, नागपुर, दिल्ली, बालाघाट,छिंदवाडा, नैनपुर, सिवनी, छपारा, पिपरिया, नरसिंहपुर, श्री धाम, के साथ ही अन्य स्थानों से पधारकर हमें सामाजिक संबल प्रदान करने के साथ ही अपनी उपस्थिति से कांवड यात्रा काे गरिमापूर्ण व एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाया कार्यक्रम में भले ही काेई भी सजातीय पदाधिकारी गण व सजातीय बुद्धिजीवी बंधु किसी भी सामाजिक संगठन से सम्बद्धता रखते हैं मगर कल समाज व समाज हित में सभी देवाधिदेव महादेव के भगवारंगी विशाल झंडे के नीचे शामिल हाेकर अनेेकता में एकता का परिचय देकर हमारे समाज के मान सम्मान काे दीगर समाज के लाेगाें व दर्शकाें के मन में एक अलग ही छवि बनाने में कामयाब हुए
विशेष रूप से मैं उन सभी माताआें बहनाें व बच्चियाें के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्हाेने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित दर्ज करके हमारे सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है सभी हमारे वरिष्ठ व कनिष्ठ सजातीय बंधु, युवा ब्रिगेड जबलपुर के समस्त सक्रिय सदस्यों ने भी हमारे इस कार्यक्रम काे सफल बनाने में अपना आर्थिक सहयोग के साथ ही शारीरिक व मानसिक सहयाेग दिया जिसके लिये आप सभी को भी आभार व साधुवाद
मैं कांवड यात्रा के आयोजन के लिए हमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष के साथ ही परोक्ष रुप से हमें सहयोग प्रदान करने वाले उन सभी सजातीय बंधु के प्रति भी आभार व्यक्त करना चाहता हूँ जाे कि भले ही समय की व्यस्तता के चलते कांवड यात्रा में अपनी सहभागिता व माैजूदगी दर्ज नहीं करा पाये मगर आन लाईन ट्रांसफ़र व अन्य माध्यम से हमारी ब्रिगेड काे आर्थिक सहयोग व सहायता प्रदान किये हैं
मैं उन सभी लोगों के प्रति भी आभार व धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूँ जाे कि युवा ब्रिगेड जबलपुर के द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के दौरान वाट्सअप व साेशल मीडिया पर कभी धर्म विराेधी कभी कांवड यात्रा विराेधी पाेस्ट प्रेषित करके हमारी भावनाआें काे ठेस पहुंचाने में किसी तरह की काेई कसर नहीं छाेडकर हमारे कार्यक्रम काे असफल करने में काेई कसर या कमी नहीं रखते हैं

पुन: पटल के माध्यम से हमारे सामाजिक संगठनाें के पदाधिकारी गण, समस्त सजातीय बुद्धिजीवी बंधु, समस्त मातृ शक्ति व समस्त युवा साथियों काे कांवड यात्रा के आयोजन काे सफल बनाने में दिये गये अपने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष योगदान व सहयाेग के लिए युवा ब्रिगेड जबलपुर की तरफ से हार्दिक आभार, वंदन, अभिनंदन व साधुवाद

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कुंजबिहारी साेनगाेतिया
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *