कतिया समाज कांवड यात्रा आयोजन हेतु मीटिंग

🙏🙏 आह्वान 🙏🙏

आदरणीय समस्त सजातीय बुद्धिजीवी बंधु सावन मास के पावन अवसर पर दिनांक 11/08/2019 काे युवा ब्रिगेड जबलपुर के द्वारा सावन मास के पावन अवसर पर कतिया समाज की द्वितीय कांवड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है|

कतिया समाज कांवड यात्रा आयोजन हेतु मीटिंग
स्थान – संत भूरा भगत धाम ग्वारीघाट जबलपुर
दिनांक- 21/07/2019 रविवार समय दाेपहर 03.00 बजे

इस कार्यक्रम को सकल कतिया समाज के सजातीय बंधु व माता बहनाें काे सहयाेग व सहभागिता से इस सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम काे भव्य रुप से आयोजित किये जाने व कार्यक्रम काे आकर्षित व सफलतम बनाने के लिए आप सभी के विचारों का आदान प्रदान किये जाने के लिये दिनांक 21/07/2019 दिन रविवार काे दाेपहर 03.00 बजे से स्थानीय संत भूरा भगत धाम ग्वारीघाट जबलपुर में एक मींटिग का आयाेजन किया गया है जिसमें समाज के समस्त संगठनाें/संस्थाओं के पदाधिकारी गण,वरिष्ठ सजातीय जन, प्रतिनिधि,व सक्रिय सदस्यों के साथ ही आम सजातीय बंधु व माता बहनें सादर आमंत्रित हैं|

कावड़ यात्रा मे Voluntary service देने के लिए जो भी सजातीय मनसा रखते हों कृपया कामेश सूर्यवंशी 6260666617 अथवा अरविंद बेलवंशी 9300387573 को संपर्क कर सकते हैं

इस मीटिंग में कांवड यात्रा के आयोजन संबंधी चर्चा की जाकर कार्य-योजना तैयार कर कार्यक्रम काे अंतिम रुप दिया जायेगा
आप सभी के सहयोग व मार्गदर्शन के साथ ही सहभागिता से कांवड यात्रा काे सफलता के आयाम तक पहुंचाया जा सकता है युवा ब्रिगेड जबलपुर आप सभी से यथा संभव सहयाेग की अपील करती है|


🙏🙏 निवेदक 🙏🙏
कतिया समाज कांवड यात्रा समिति
युवा ब्रिगेड जबलपुर

News Source : Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *