कतिया समाज स्वसहायता संघ, जबलपुर
राष्ट्रीय कतिया समाज स्वसहायता संघ, समाज का विश्वसनीय, भरोसेमंद, पारदर्शिता का प्रतीक कतिया समाज को गौरवान्वित करने वाली भारत के कतिया समाज की संस्था, संगठन पार्दर्शिता वाला संघ जिसका लेखा जोखा समाज और शासन दोनों को दिया जाता है प्रति वर्ष CA से आडिट कराकर ।
भारत के संविधान मे निहित प्रांवधानो के अन्तर्गत मध्यप्रदेश फर्म एण्ड सोसायटी अधिनियम 1973 की धारा 27 व 28 के अन्तर्गत शासन को शासी निकाय की जानकारी प्रति वर्ष दी जाती है जिससे संघ सदस्य और समाज मे संघ की पार्दर्शिता बनती है ।
मध्यप्रदेश फर्म एण्ड सोसायटी अधिनियम 1973 की धारा 27 व 28 के अन्तर्गत शासी निकाय की जानकारी सभी पंजीकृत संस्था, संगठन, संघ आदि को शासन को दिया जाना अनिवार्य होता है तभी वह संस्था वैधानिक वैध्य मानी जाती है ।
इसलिये संघ कतिया समाज के व्यक्तियो का अवाहन करता है कि अधिक से अधिक संख्या मे संघ से जुडकर पुण्य लाभ आर्जित कर समाज उत्थान मे आग्रसर रहे ।
पारदर्शिता के साथ समाज को समर्पित
एच.एस. महले (राजकुमार)
अध्यक्ष
राष्ट्रीय कतिया समाज स्वसहायता संघ