अखिल कतिया समाज महासंघ
समस्त सम्मानीय
सजातीय बंधुओं
दिनांक 03/07/2019 दिन बुधवार को समय 11 बजे राष्ट्रीय महासंघ के नेतृत्व मे समस्त जिला समितियों जैसे युवा ब्रिगेड, कतिया समिति जबलपुर, संत भूरा भगत निर्माण समिति, कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट , कतिया समाज स्वसहायता संघ, मध्यप्रदेश कतिया समाज संस्था जबलपुर के संयुक्त रूप से छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम संत भूराभगत जी के नाम से करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को आयुक्त संम्भागीय जबलपुर के मध्यम से ज्ञापन दिया जाना है उक्त मांग को लेकर
आप सभी संस्थापक सदस्य और जिले की समस्त समितियो से निवेदन है कि वह विना राग द्बेय के उक्त अभियान मे शामिल होकर समाज को उन्नति की दिशा मे ले जाने के लिये अधिक से अधिक संख्या मे मे आयुक्त कार्यालय सुबह 11 बजे पहुचने का कष्ट करें । महासंघ आप सभी का बहुत आभारी रहेगा ।
पी.एल. भोर
राष्ट्रीय प्रवक्ता
कतिया समाज