22/12/2019 | छिंदवाडा के साहू लान में आयोजित कतिया समाज के युवक -युवती परिचय सम्मेलन व विवाह संस्कार

दिनांक 22/12/2019 काे छिंदवाडा के साहू लान में आयोजित कतिया समाज के युवक -युवती परिचय सम्मेलन व विवाह संस्कार आदरणीय श्री सुरेश आरसे जी (सेवानिवृत्त अतिरिक्त सञ ऩ्यायाधीश) के मुख्य आतिथ्य व अखिल कतिया बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय संगठन) के राष्टीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सुखनंदन जावरे जी, अखिल कतिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री एच एस महले जी, महाराष्ट्र प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सावन लाल नागाेते जी, कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिंदवाडा के अध्यक्ष के आर नागेश जी व राष्ट्रीय संगठन के विधि सलाहकार आदरणीय श्री राजेन्द्र बेलवंशी जी के विशेष आतिथ्य में सामाजिक सौहार्द पूर्ण परिवेश में सम्पन्न हुआ साथ ही इस कार्यक्रम के अन्य आकर्षण में संत भूरा भगत महाराज जी की आरती, कतिया समाज ध्वज का ध्वजारोहण व ध्वज गीत की प्रस्तुति, समस्त भारत वर्ष में ख्याति प्राप्त गायक आदरणीय श्री दिलीप बेलवंशी जी के द्वारा प्रस्तुत सामाजिक गीत व संत शिरोमणि भूरा भगत जी का लयबद्ध गीत जुन्नारदेव के सजातीय बंधु के द्वारा शैला नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति, व अन्य बालक -बालिकाआें द्वारा एकल नृत्य, सामाजिक कैलेण्डर का विमोचन, मैरिज ग्रुप की समस्त टीम के द्वारा विवाह योग्य सजातीय नवयुवक व युवतियाें का पंजीकरण व प्राेफाईल तैयार कर अपडेट कराया गया|

 

22/12/2019 | छिंदवाडा के साहू लान में आयोजित कतिया समाज कार्यक्रम की कुछ तस्‍वीरें

 

इस अवसर पर अखिल कतिया समाज संगठन के संरक्षक आदरणीय श्री प्रेम लाल नागवंशी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री के. के. खाेबरे जी, राष्ट्रीय लेखाधिकारी आदरणीय श्री मनाेज जाैहरे जी, प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश आदरणीय श्री राकेश नागेश जी, संगठन के अन्य पदाधिकारी गण व सजातीय बंधु श्री दिलीप साेनगाेञा जी, पप्पू सूर्यवंशी जी, शरद शिवेदी जी, पवन नागवंशी जी छविन्द्र सानेकर जी, मुरली जावडिया जी,राकेश आरसे जी, माेहन चंचल जी, दुर्गेश बेलवंशी जी, राकेश खरे जी, राकेश बारसिया जी, राजकुमार बेलवंशी जी, सुनील ब्रम्हे जी, विजय आरसे जी, राकेश ग्वालवंशी जी, दिलीप गढेवाल जी, दुलीचंद गढेवाल जी, पूरन लाल जावरे जी, दिलीप बारसिया जी,सुरेश गढेवाल जी, मिथलेश बारसिया जी, हरीश बेलवंशी जी, दीपक सिगाेतिया जी, राकेश नागाेतिया जी, शंकर कतिया जी, जगदीश जावरे जी, हरीसिंह बेलवंशी जी, सुरेश गढेवाल जी, बीरबल महेंगिया जी,संताेष नागवंशी जी जितेन्द्र भन्नारिया जी, नीरज शिवेष जी ,डी बी. आरसे जी,  मातृ शक्ति श्रीमति खाेबरे जी, श्रीमति वार्ता जाेहरे जी, श्रीमती डिम्पल साेनवंशी जी, श्रीमती साधना नाग जी, श्रीमती जमना बेलवंशी व अन्य सजातीय बुद्धिजीवी बंधु व मातृ शक्ति की उपस्थिति रही जिनके नाम मेरे स्मृति पटल पर नहीं आये या जिनके नाम सूची में शामिल नहीं कर पाया हूं तो माफी चाहता हूँ

युवा ब्रिगेड जबलपुर के सक्रिय पदाधिकारी गण व सजातीय बंधु श्री कामेश सूर्यवंशी, श्री अजीत राकेश, प्रकाश नागवंशी, राजेश सिंगारे, प्रतीक पठारिया, संजय ब्रम्हवंशी दिलीप भाेर जी दिल्ली वीरेन्द्र गाैतम जी, ,राकेश बेलवंशी,प्रमाेद बेलवंशी, नीतेश नागेश वकील साहब, नीतेश नाग सहित अन्य युवा साथी शामिल रहे

कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिंदवाडा व कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय संगठन) अखिल कतिया समाज महासंघ व अन्य सहयाेगी संस्था व संगठनों का कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा जिसके लिये प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सामाजिक संगठन व सजातीय बंधु का हार्दिक आभार, वंदन व अभिनंदन
🙏 कुंजबिहारी साेनगाेतिया 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *