घंसौर में कतिया समाजके व्यक्ति प्रिंस ग्रियाम की अवैध गिरप्तारी के विरोध में एंव मुख्य आरोपी,दीपक नेमा की गिरप्तारी के लिऐ आमरण अनशन पर बैठे साथी कृष्ण कुमार ग्रिरियाम का साथ देनें कतियॉ समाज के जिलाध्यछ,,,श्री एस आर जी शिव एंव श्री बलराम सिंग डौगरें सिवनी म प्र, के महासचिव सहित समाज के वरिष्टृ लोग पहुचे ,,! एस डी ,ओ,पी,से चर्चा जारी है तथा माननीय एस डी, एम महोदय से, बात होना जारी है! ??


उपरोक्त समाचार संबंधी अपडेट : 10/11/2019
अखिल कतिया समाज महासंघ भारत का कतिया समाज का राष्ट्रीय महासंघ, कतिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे माननीय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर क्षेत्र व शासन – प्रशासन को प्रिंस ग्रीयाम को न्याय दिलाने का मामला घंसौर थाना जिला सिवनी का है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार महले जी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय नेतृत्व ने पुलिस महानिरीक्षक को 8/11/2019 को समय 12.15 बजे ज्ञापन दिया गया, जिसे पुलिस महानिरीक्षक जी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सिवनी से बात कर उक्त मामले को SP को स्वंम जांच कर तत्काल कार्यवाही का आदेश राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के समक्ष बात कर आदेश दिया गया। जिसके परिणाम तत्काल एक घंटे के अंदर मिलने लगे । परिणामस्वरूप SP महोदय जी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी दिपेश नेमा के परिवार जनों पर कार्यवाही करते हूए दिपेश नेमा के घर वालों को तथा उसकी सम्पत्ति और उनके राजनीति संरक्षण देने वाले राजनीति व्यक्ति को घंसौर पुलिस ने तत्काल आपनी कसटेडी मे कर दिपेश नेमा की तलाश जारी कर दी हैं । दिपेश नेमा की खोज और गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रसाशन और SDM घंसौर के अतिशीघ्र 5 दिवस मे गिरफ्तारी करने के अश्वशन के वाद दिनांक 8/11/2019 को समय शाम 6 बजे भूख हड़ताल पर बैठे समाज के व्यक्तियों की हडताल वापिस लेने के आग्रह पर भूख हड़ताल मध्यप्रदेश कतिया समाज शाखा घंसौर और राष्ट्रीय कतिया समाज के तत्वावधान मे वापिस ली गई हैं । सही और सत्यता की सही जांच पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा किया जायेगा ।
सभी समाजिक बंदुओ के द्वारा निर्दोष प्रिंस ग्रीयाम का न्याय मे सहयोग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से किया गया है मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्री राधेलाल नायक जी तथा जिला अध्यक्ष श्री एस.आर. शिव जी का मुख्य सहयोग के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व आप सभी का शुक्रगुजार है ।
पी.एल. भोर राष्ट्रीय प्रवक्ता
News Source : Whatsapp