🌷 *अन्नाय के प्रति आक्रोश 🌷———-//———//———-
आदरणीय,
समस्त सामाजिक बंधुओं जैसा कि आप लोग जानते हैं कि विगत दिनों हमारे एक युवक जो कि एक विद्यार्थी है प्रिंस ग्रियाम जिसे घंसौर पुलिस ने झूठी धाराओं में फंसाकर जेल भेज दिया है जबकि असली अपराधी दीपेश नेमा अपने रसूख और पैसे के दम पर खुले आम घूम रहे हैं जिसका विरोध हमारी घंसौर ब्लॉक समिति लगातार कर रही है।
आज अखिल कतिया समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच.एस.महले ( राजकुमार ) जी स्वयं ग्राम खैरी गए एवं गिरियाम परिवार से मुलाकात कर छेत्र के 100 से भी ज्यादा निवासियों जिसमें दूर दराज से आये हुए हमारे कतिया समाज के गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हैं को साथ लेकर कलेक्टर सिवनी के नाम पर ग्यापन SDM घंसौर सौंपा गया ।
साथ ही पुरजोर मांग रखी गई है कि 4/11/2019 तक मुख्य अपराधी दीपेश नेमा की गिरफ्तारी यदि नहीं की जाती तो 5/11/2019 से कतिया समाज अपने राष्ट्रीय महासंघ के बैनर तले ,तहसील परिसर घंसौर में भूख हड़ताल पर बैठ जायेगा ।
साथियों अन्नाय सहना भी अपराध की श्रेणी में आता है और जब से अखिल कतिया समाज महासंघ का निर्माण हुआ है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महले जी हमेशा से अन्नाय के खिलाफ रहे हैं बहुत ही जल्दी अपराधी पकड़ लिया जायेगा ऐसा हमें विश्वास है।
जय भूराभगत जय अखिल कतिया समाज महासंघ
पी.एल. भोर
राष्ट्रीय प्रवक्ता
News source – whatsapp