महाकाली जी की आरती
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज दिनांक 05/10/2019 काे सप्तमी के अवसर पर सजातीय बंधु धर्मेन्द्र बान के संरक्षण व आर्यन बान की अध्यक्षता में उनके निवास मदनमहल स्टेशन राेड पर स्थापित मदनमहल महारानी माता महाकाली की ढाेल-बाजे सहित महाआरती(संध्या आरती) का आयोजन किया गया
इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्र बान जी, श्री बंटी बान जी, अार्यन बान, श्री अशोक राकेसिया जी, श्रीमती लता राकेसिया जी, आयुष,रवि,शिवांस,रुदांस,पवन,कुमारी कशिश व काजल के साथ ही समस्त बान परिवार , समाज के वरिष्ठ सजातीय श्री राकेश नाग जी, श्री दीपचंद भनारे जी, श्री सुरेश बेलवंशी जी, श्री अनिल सायलवार जी, श्रीमती देवी नाग जी व कतिया युवा ब्रिगेड के सक्रिय सदस्य श्री कामेश सूर्यवंशी, राजेश सिंगारे, दिनेश नाग, नीतेश नागेश व स्वयं मैं कुंजबिहारी साेनगाेतिया शामिल हुऐ।
🙏 जय माता महाकाली