
🙏🙏 सादर आमंञण 🙏🙏
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कतिया समाज जबलपुर के द्वारा इस सृष्टि की रचियता सबकी मातृ शक्ति ##नारी सम्मान समाराेह## दिनांक 08मार्च 2020 काे दाेपहर 11.00 बजे संत भूरा भगत धाम ग्वारीघाट जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है
इस तरह का पहला कार्यक्रम कतिया समाज युवा ब्रिगेड के द्वारा आयोजित करने का उद्देश्य हमारी माता बहनाें काे समाज हित की मूल धारा से जाेडकर उन्हें आगे लाकर उनकी नेतृत्व छमता काे बढाये जाने का प्रयास है
अंत इस कार्यक्रम में कतिया समाज के समस्त समाज सेवी एवं संस्था पदाधिकारी गण, कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट जबलपुर के ट्रस्टी व पदाधिकारी गण, अखिल कतिया समाज महासंघ के पदाधिकारी गण , राष्ट्रीय स्वसहायता संघ के पदाधिकारी गण, व समस्त सजातीय बुद्धिजीवी बंधु व माता बहनें सादर आमंत्रित हैं
🙏🙏 निवेदक 🙏🙏
*युवा ब्रिगेड जबलपुर