कल दिनांक 7 मार्च दिन रविवार को ग्राम सिंगोड़ी अमरवाड़ा के कतियाढाना में अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाजसंगठन) की युवा कार्यकारिणी की बैठक ब्लाक स्तरीय गठन को लेकर हुई । बैठक माननीय प्रांतीय अध्यक्ष राकेश नागेश के आतिथ्य एवं सनत कुमार बेलवंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सिंगोड़ी क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्ष के लिए राकेश ढाकरे का नाम प्रस्ताव में आया जिसमें उन्हें सर्वसम्मति से सिंगोड़ी क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । अन्य पदों पर भी सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई जिसमें ब्लाक उपाध्यक्ष श्री धनिराम ढाकरे, सचिव संदीप नायक, को नियुक्त किया गया साथ ही युवा जिला कार्यकारिणी में श्री बिरजू नागवंशी को जिला उपाध्यक्ष, श्री निरज पगारे को जिला महासचिव, श्री संदीप ढाकरे को जिला सचिव के पद पर नियुक्ति की गई तत्पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र माननीय प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश नागेश,युवाजिला अध्यक्ष सनत कुमार बेलवंशी, हरीश बेलवंशी, अनिल सिंगोतिया, रघुवीर बेलवंशी (ब्लाक अध्यक्ष चौरई),कैलाश शिववंशी नगर अध्यक्ष चौरई भेयालाल नागवंशी,रंजीत बारासिया लाल च॔द ढाकरे के माध्यम से दिया गया । माननीय प्रांतीय अध्यक्ष राकेश नागेश के अथक प्रयासों से निर्मित ग्राम में रंगमंच में संत भूराभगत, शिवलिंग नंदी की मूर्ति की स्थापना हेतु निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष में प्रतिवर्षानुसार श्रीमदभागवत के आयोजन के साथ साथ प्राण प्रतिष्ठा करना सुनिश्चित किया गया आयोजित बैठक में मुख्य रूप से दुर्गेश ढाकरे, शैलेष ढाकरे, सुखदेव खोबरे, रामाधार, ऋतिक ढाकरे, हरीश ढाकरे, और ग्राम के गणमान्य सजातीय स्वजन उपस्थित हुए।