सौंसर| 25/12/2020

कल दिनांक 25/12/2020 बौद्ध प्रतिमा वितरण कार्यक्रम सौंसर में आयोजित हुआ जिसमें अनुसूचित जाति आयोग मध्यप्रदेश शासन के माननीय सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री गुरुचरण खरे एवं अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय राकेश नागेश कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कल की खास बात रही हमारे समाज के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री गुरुचरण जी खरे की सिक्यूरिटी मे लगे सौंसर थाने में पदस्थ समाज के आदरणीय विमल वासुकी जी मिले जहाँ उन्होंने माननीय श्री गुरुचरण खरे से 8 साल से लंबित प्रमोशन के लिए अपनी बात रखी जिसमें माननीय राज्यमंत्री जी ने आयोग के माध्यम से बात रखने की बात कही। इसके बाद माननीय श्री गुरुचरण खरे जी एवं माननीय प्रांतीय अध्यक्ष राकेश नागेश दुर्घटना में घायल समाज की महिला श्रीमति प्रतिभा ब्र्म्हे जी के घर रेमण्ड बोरगांव जाकर उनका स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *