दिनांक 28-02-2020 को जबलपुर में संत शिरोमणि भूरागत चौक का नामकरण समारोह सफलतापूर्वक सफल रहा। इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें इस पटल पर साझा की जा रही हैं जिन्हें whatsapp के कतिया युवा ब्रिगेड ग्रुप से लिया गया है।
वीडियो
विशेष टीप – कतिया समाचार वेबसाइट पर साझा की गई तस्वीरों एवं वीडियों के समस्त अधिकार इन्हें संकलित करने वालों एवं सम्बंधित संस्थाओं के हैं। इस पटल पर सिर्फ उन्हें साझा किया गया है। इन सामग्री पर हमारा किसी प्रकार का अधिकार नहीं है।
– सम्पादक, कतिया समाचार