कतिया समाज स्वसहायता संघ, जबलपुर
🙏 संयुक्त बैठक सूचना 🙏 आप सभी जबलपुर परिक्षेत्र के सजातीय बंधुओं को सूचित किया जाता हैं कि जैसा आपको विदित है रेत नाका चौक ग्वारीघाट का नाम संत शिरोमणि भूराभगत जी के नाम हो गया जिसका शासन प्रशासन से दिनांक 15 दिसम्बर 19 को उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है,
इस हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव स्वसहायता संघ अध्यक्ष श्री एच.एस. महले (राजकुमार) जी के नेतृत्व मे संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे समाज के तरफ से उद्घाटन काराने को अंतिम रूप दिया जाना है । संयुक्त बैठक मे आप सादर आमंत्रित है अखिल कतिया समाज महासंघ राष्ट्रीय के संस्थापक गण एंव पदाधिकारी, स्वसहायता संघ के पदाधिकारी गण व सदस्य, कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्य, स्थाई सदस्य कतिया कल्याण ट्रस्ट , संत भूराभगत निर्माण समिति के सदस्य और पदाधिकारी, कतिया समाज जबलपुर के पदाधिकारी और सदस्य , युवा ब्रिग्रेड के पदाधिकारी और सदस्य, आदि उक्त बैठक मे पधारकर आपने सुझावों से सफलतापूर्वक कार्यक्रम को शिखर तक पहुंचने की अनुभूति से अनुग्रहित करे हेतु बैठक मे पधारने का कष्ट करें ।
🌹 कार्यस्थल 🌹
करमचंद चौक काफी हाऊस, जबलपुर
दिनांक : 1दिसम्बर 2019 दिन रविवार
समय दोपहर : 3 बजे 4 बजे तक
दिनांक 01.12.2019 को आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय
दिनांक 01.12.2019 को आयोजित बैठक निर्णय लिया गया है कि आगामी 15 दिसम्बर 2019 को भूरा भगत चौक ग्वारीघाट में संत शिरोमणि भूरा यक्ष भगत जी के नाम पर शिलान्यास कार्यक्रम प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री तरुण भानोत जी एवं जबलपुर महापौर डाक्टर श्रीमती स्वाती गोडबोले के करकमलो से किया जाना प्रस्तावित है, अब तक संघ के प्रयासो से उपरोक्त कार्य संभव हो पाया है , कार्यक्रम में होने वाले अतिरिक्त व्यय मे संघ की ओर से प्रबंध कार्यकारिणी के अलावा समस्त संघ सदस्यों के द्वारा राशि एकत्र कर योगदान दिया जाना है । समस्त संघ सदस्य उक्त आयोजन हेतु अपनी ओर सहयोग राशि संघ के पास जमा की जायेगी, आयोजन व्यय हेतु संघ सदस्य श्री राकेश कुमार नाग को अधिकृत किया गया है, अतएव आपसे अनुरोध है कि आर्थिक सहयोग देकर संघ के ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे ।
लेखराम भोर
महासचिव,
कतिया समाज स्वसहायता संघ,
जबलपुर
सम्बंधित समाचार
https://katiyasamachar.katiyasamaj.com/jabalpur-katiya-samaj/