आपकाे सूचित करते हुए हर्ष हाे रहा है कि संत भूरा भगत धाम निर्माण कार्य के लिए कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट के वरिष्ठ सजातीय जनाें द्वारा कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री एल. एल. आम्रवंशी व कानूनी सलाहकार श्री बी एल नाग जी काे देकर अपनी सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित की गई
- श्री काशीराम सिहाेसे जी के द्वारा 11115/रुपये,
- श्री शंकर लाल आम्रवंशी जी के द्वारा 11000/ रुपये
- श्री आर. के शिवेदी जी के द्वारा 11000/ रुपये
- श्री भरत जावरिया जी के द्वारा 1100/ रुपये (अरविंद बेलवंशी काे)
आप सभी सजातीय जनों से निवेदन है कि आप भी इस कार्य में अपनी यथा इच्छा आर्थिक सहायता प्रदान करें|
कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट जबलपुर में निर्माण कार्य व मंदिर निर्माण कार्य के लिये आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करने वाले सजातीय बंधु ट्रस्ट के खाते में सीधे सहयाेग राशि जमा कर सकते हैं-
खाते का विवरण निम्नानुसार है-
खाता नंबर – 3754213840
बैंक -सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया,एम आई सी आई ब्रांच जबलपुर
खाता संचालक – कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट जबलपुर
आई एफ एस सी काेड – CBIN0283279
सजातीय बंधु से निवेदन है कि राशि जमा किये जाने की स्थिति में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री एस. एल. आम्रवंशी माेबाईल नंबर 9424303277 अथवा निर्माण समिति के सक्रिय सदस्य कुंजबिहारी साेनगाेतिया के माेबाईल नंबर 9993416684 पर आवश्यक रुप से सूचित करें|
हम देवाधिदेव महादेव से इन सभी वरिष्ठ सजातीय जनाें के निराेगी व सुखमय जीवन की कामना करते हुए कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट ,संत भूरा भगत धाम निर्माण समिति,मध्यप्रदेश कतिया समाज व युवा ब्रिगेड जबलपुर की तरफ से संयुक्त रुप से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ
🙏 हर हर महादेव 🙏
विशिष्ट दान दाता🙏
संत भूरा भगत धाम जबलपुर में निर्माण कार्य के दाैरान व निर्माण समिति के प्रयासों से निम्नांकित सजातीय बुद्धिजीवी पदाधिकारी व बंधुआें के द्वारा धाम में आयोजित हाेने वाले धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उपयाेग हाेने वाली सामग्री का दान देकर अपनी सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित की गई है इन सजातीय बुद्धिजीवी पदाधिकारी गण व उनके द्वारा प्रदाय सामग्री का विवरण निम्नानुसार है
- श्री राजेन्द्र कतिया जी स्थायी सदस्य कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट जबलपुर 10000 नग ईट संत भूरा भगत धाम निर्माण कार्य हेतु
- श्री दिलीप भाेर जी अध्यक्ष संत भूरा भगत धाम निर्माण समिति 10 नग कुर्सी
- श्री बाबूलाल भानाैञा जी पूर्व उपाध्यक्ष कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट जबलपुर 50 नग कुर्सी, गैस चूल्हा डबल भट्टी 01 नग व 10 हजार रुपये नगद
- श्री अनिल महलगवन जी ट्रस्टी व पूर्व जिला अध्यक्ष कतिया समाज जबलपुर धाम में लेट, बाथ का निर्माण कार्य
- श्री कामेश सूर्यवंशी संस्थापक युवा ब्रिगेड जबलपुर 01 नग 20 लीटर केन व खेलगतिविधियाें काे बढावा देने के लिए 01 जाेडी बैडमिंटन
- श्री डी सी भन्नारे जी ट्रस्टी कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट 11000/ रुपये 25 नग कुर्सी, 05 नग स्टील टेबल व पर्दा, 01 नग दरी 01 नग चाय कन्टेनर व 68 नग स्टील थाली खंड वाली 100 थालियाें की संख्या पूरी करने के लिए 32 नग स्टील थाली युवा ब्रिगेड जबलपुर के सक्रिय सदस्यों के द्वारा आपसी सहयोग प्रदान कर की जायेगी
- श्री एस एस रसिक जी पूर्व अध्यक्ष कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट जबलपुर 01 नग गैस सिलेंडर
- श्री राकेश कुमार नाग व श्री मयूर नाग नाग जी 02 नग सीलिंग फेन
- श्री प्रकाश नागवंशी जी मीडिया प्रभारी युवा ब्रिगेड जबलपुर 02 नग स्टेण्ड फेन
- श्री वीरेंद्र कुमार गाैतम जी संरक्षक संत भूरा भगत धाम निर्माण समिति 01 नग एम सी बी बाक्स व लगभग 50 मीटर मेन लाईन वायर
- श्रीमती लता नागवंशी जी निवासी ग्वारीघाट जबलपुर के द्वारा पिता जी की स्मृति में मंदिर निमार्ण कार्य हेतु 51000/ रुपये
- ट्रस्टी व अध्यक्ष श्री एस. एल. आम्रवंशी जी के द्वारा 24 नग कप चीनी मिट्टी व 04 नग स्टील के ढाेंगे (डल्लू)
मेरे विवेकानुसार उपरोक्त सामग्री निर्माण समिति के गठन के बाद प्रदान की गई है यदि किसी सजातीय बंधु के द्वारा अन्य काेई उपयाेगी सामग्री प्रदान की गई है तो निसंकोच अवगत कराने का कष्ट करें ताकि उनका नाम भी सूची में शामिल किया जा सके
समस्त उपरोक्त बुद्धि जीवी सजातीय पदाधिकारी गण व सजातीय बंधुआें के द्वारा दिये गये सहयाेग/समाज उपयाेगी सामग्री के लिए संत भूरा भगत धाम निर्माण समिति व युवा ब्रिगेड जबलपुर की तरफ से संयुक्त रुप से हार्दिक आभार वंदन व साधुवाद व्यक्त करता हूँ|
परम पिता परमात्मा आप सभी को इतनी शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करे की भविष्य में भी सदैव आप सभी का सहयोग हमें मिलता रहेगा यही कामना व अपेक्षा करता हूँ
🙏कुंजबिहारी साेनगाेतिया 🙏
News source : Whatsapp (Shri Songotiya Ji)