कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टी व पदाधिकारी आदरणीय श्री दीपचंद भन्नारे जी के द्वारा 50 नग व 16 नग थाली श्री नारायण सानेकर बालाघाट के द्वारा कुल 66 नग स्टील खंड वाली थालियाें काे ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री एल एल आम्रवंशी व वरिष्ठ कानूनी सलाहकार श्री बी एल नाग जी काे साैंपी गई

आप भी समाज कल्याण के लिए लिए यथा इक्षा जो सहायता करना चाहें जरूर करे।
आदरणीय श्री दीपचंद भन्नारे जी के इस विशेष सहयाेग के लिए कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी गण, कतिया समाज जबलपुर, युवा ब्रिगेड जबलपुर व संत भूरा भगत धाम निर्माण समिति की तरफ से संयुक्त रुप से हार्दिक आभार व साधुवाद