माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखनन्दन जावरे जी के यहां परिचय सम्मेलन, आयोजित करने को लेकर आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 4 अप्रैल दिन रविवार को आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से माननीय सुखनन्दन जावरे जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राकेश नागेश प्रांतीय अध्यक्ष मध्य-प्रदेश, मनोज जोहरे जी राष्ट्रीय लेखाकार, प्रदीप शिववंशी प्रांतीय महासचिव, धरमदास आरसे, सनत बेलवंशी युवा जिलाध्यक्ष, राकेश बारसिया, दुर्गेश बेलवंशी जिला युवा सचिव हरीश बेलवंशी, धनंजय नागोत्रा कोषध्यक्ष, भीम नागवंशी जिला महामंत्री, अनिल सिंगोतिया सामाजिक कार्यक्रम प्रभारी, अंकित बेलवंशी जिला प्रवक्ता सुनील सिंगारे ग्राम अध्य्क्ष, रघुवीर बेलवंशी चौरई ब्लॉक अध्य्क्ष, बैठक में मौजूद रहे ।
News Source : whatsapp (9893476674)