न्याय मध्यस्थता का प्रमाणपत्र कतिया समाज को मिला

सिवनी बालाघाट जिला ने महासंघ के नेतृत्व में फिर रचा इतिहास

आज कतिया समाज के लिये गौरव का दिन है और अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच.एस. महले (राजकुमार) जी के नेतृत्व मे कतिया समाज का न्याय के लिये मिडिएटर प्रशिक्षण दिलाया गया था। जैसा कि आप जानते हैं सिवनी जिला हमेशा से इतिहास रचते आ रहा हैं जिसके साथ आज बालाघाट जिला ने भी इतिहास रचा हैं आज सिवनी और बालाघाट जिला के माननीय मिडिएटरों को विधिक मान्यता का प्रमाण पत्र म.प्र. में सर्वप्रथम कतिया समुदाय का सिवनी को मिला हैं । म.प्र. हाई कोर्ट के निर्देशन पर म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा माननीय सदस्य सचिव गिरिवाला जी के हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी को भेजा गया तत्पश्चात

माननीय डिस्ट्रिक्ट जज श्री पवन कुमार शर्मा जी द्वारा प्रमाण पत्र माननीय कतिया समाज के मिडिएटर श्री एस. आर. शिव जिलाध्यक्ष, श्री बलराम सिंह डोंगरे, श्री डी. बी. धार्मिक, श्री सुमंत कुमार सिहोसे, श्री दिलीप भोर, जे.पी. नायक जी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के सचिव की उपस्तिथि में प्रदान किये गये। माननीय डिस्ट्रिक्ट सेशन जज श्री रामजीवन ताम्रकर म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी प्रमाण पत्र श्री राम जीवन ताम्रकार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बालाघाट के द्वारा श्री दिनेश सोनेकर जी एवं एडवोकेट श्री रमेश ब्रम्हे जी को प्रदान किया गया। जो अपने क्षेत्र में कतिया समुदाय को न्याय मध्यस्थता पर सुलह समझौते कर समाज को समृध, शशक्त बनायेंगे ।

कतिया समाज की तरफ से अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ आप सभी माननीयों का मिडिएटर प्रमाण पत्र मिलने पर हार्दिक अभिवादन करता हैं।
आप सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाओं के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।

पी.एल. भोर
राष्ट्रीय प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *