*कतिया समाज के परिचय सम्मेलन में 1100 युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया, *
कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिंदवाड़ा द्वारा दिनांक 9 फरवरी को रघुवंशम लॉन में आदर्श विवाह एवम परिचय सम्मेलन का आयोजन डॉ अरुण खोबरे के मुख्याथित्य में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती गायन,एवम भुराभगत की आरती का गायन हुआ।तत्पश्चात परिचय सम्मेलन में 1100 युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया।कार्यक्रम में कतिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच एस महले, परासिया के विधायक श्री सोहन बाल्मीकि एवम अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ( राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) श्री गरुचरण खरे विशेष अतिथि एवम खुसियाल शिववंशी अधीक्षण यंत्री,बसंत बेलवंशी
उप महाप्रबंधक जल निगम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।डॉ अरुण खोबरे को कतिया विभूति सम्मान से सम्मानित किया।आयोजन में कतिया समाज हेल्प ग्रुप के द्वारा युनाइटेड हेल्थ केयर, एशियन आई केयर के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य नेत्र शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 909 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। तत्पश्चात विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।आयोजन में मध्यप्रदेश महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,दिल्ली,उत्तरप्रदेश से सामाजिक लोग एकत्रित हुए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष के आर नागेश,नंदकिशोर बेलवंशी,उमाशंकर खोबरिया,हरिमना नाग ,मुन्नालाल मेंहगिया,ईश्वर नागवंशी,संतोष मेंहगिया, मीडिया प्रभारी रवि बेलवंशी, सह मीडिया प्रभारी रिकेन नागवंशी पवन महलवंशी,रवि ग्यारसिया,नरेश बेलवंशी हेमराज नागवंशी, पूर्णिमा बेले,पुष्पा नाग,डिम्पल सोनवंशी, ललिता मान,घनाराम शिव, मुरतलाल नागवंशी,सीतराम बेलवंशी,ममतेश बेलवंशी सभी जिला संस्था एवम ब्लाक के पदधिकारियो का विशेष रूप से सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन संस्थापक राजेन्द्र कुमार बेलवंशी द्वारा किया गया।


