जैसा कि सर्वविदित है कतिया(काठियावाडी) समाज के गरबा महोत्सव का आयोजन आगामी दिनांक 02 अक्टूबर काे नवीन विद्या भवन जबलपुर में किया जा रहा है

हमारे सजातीय बंधु व काेरियाेग्राफर श्री आदि नागवंशी जी नवीन विद्या भवन प्रागंण में दाेपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक प्रतिभागियाें समस्त सजातीय वरिष्ठ जनों, महिलाओं, भाई -बहनाें काे दिया जायेगा

गरबा महोत्सव का आयोजन की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है
- देवी माँ की आरती
- आरती ( ट्रेडिशनल डांस इन लेडीज )
- अतिथि गण का स्वागत
- रास डांस ग्रुप( इसके लिए जो पार्टिसिपेट करना चाहे )
- Dute या ग्रुप जो देना चाहे
- सोलो डांस
- Couples जो प्रतिभागी के रुप में प्रदर्शन करना चाहे
- घुम्मर डांस सकल सजातीय जन ! (new पैटर्न )
- गरबा डांस संयुक्त सकल सजातीय जन
- डांडिया डांस सकल सजातीय जन
समय या परिस्थिति अनुसार कार्यक्रम में यथा संभव संशाेधन भी किया जा सकता है
युवा ब्रिगेड जबलपुर