🙏 कतिया समाज गरबा महोत्सव 2019 🙏
दिनांक 02 अक्टूबर 2019 काे कतिया समाज के द्वितीय गरबा महोत्सव का आयोजन आदरणीय श्री अनंत नागवंशी जी (सैन्य इंजीनियरिंग सर्विसेज) व श्रीमती शिल्पा नागवंशी जी के मुख्य आतिथ्य व आदरणीय श्री राजकुमार महले जी (अध्यक्ष राष्ट्रीय कतिया महासभा), आदरणीय श्री लखन लाल आम्रवंशी जी (अध्यक्ष कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट), आदरणीय श्री अनिल महलगवन जी व श्रीमती अनिल महलगवन, आदरणीय श्री शंकरलाल आम्रवंशी जी(जिला अध्यक्ष).आदरणीय श्री अशोक राकेसिया व श्रीमती लता राकेशिया, श्रीमती देवी नाग जी व अन्य सजातीय बुद्धिजीवी वरिष्ठ जन व पदाधिकारी गण की गरिमा मय उपस्थिति में सामाजिक, धार्मिक व पारिवारिक गरिमापूर्ण माहाैल में सम्पन्न हुआ आयाेजन समिति के द्वारा मंच के माध्यम से नृत्य के छेञ में गाैरव प्राप्त करने वाली कुमारी प्राची (प्रेरणा) नागवंशी सुपुञी आदरणीय श्री युधिष्ठिर नागवंशी जी भिलाई व आयाेजन के दौरान हमें मार्गदर्शन,सहयाेग व सहभागिता प्रदान करने वाले वरिष्ठ जन, व प्रतिभागियाें काे प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया |कल के आयाेजन के दाैरान समय की कमी व पुलिस व प्रशासन के निर्देश के कारण हमारे कुछ प्रतिभगियाें की प्रस्तुति करवाने में असफल रहे जिसके लिये आयाेजन समिति खेद व्यक्त करती है

कल के कार्यक्रम व आयाेजन के दौरान सिर्फ जबलपुर ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्रों से अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कर हमारे आयाेजन काे सफल बनाने में सहयाेगी व सहभागी सजातीय बंधु महिलाआें व बच्चे बच्चियाें काे हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूँ साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए हमें सहयोग राशि प्रदान करने वाले समस्त सजातीय बंधु के लिए भी साधुवाद व्यक्त करता हूँ
हमारे द्वारा आयाेजक के रुप में कार्यक्रम काे सफल बनाने का प्रयास किया गया किन्तु कहीं न कहीं कुछ खामियाँ हमसे हुई जिसके लिये आयाेजन समिति का सबसे वरिष्ठ सदस्य हाेने के नाते इस की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए मैं अपने आप को दाेषी करार देते हुए सार्वजनिक रुप से समस्त सामाजिक जनाें से खेद प्रकट करते हुए माफी चाहता हूँ व आशा करता हूँ कि आप मुझे माफ करते हुए आगामी भविष्य में भी इसी तरह अपना सहयोग व सहभागिता प्रदान करते रहेंगे
🙏 * कुंजबिहारी साेनगाेतिया* 🙏