21 फरवरी दिन रविवार को अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखनन्दन जावरे जी, अथवा प्रांतीय अध्यक्ष माननीय राकेश नागेश जी के मार्गदर्शन में, आगामी 4 अप्रैल दिन रविवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन को लेकर अनिल सिंगोतिया जी के प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन, संत भूराभगत कतिया समाज जुन्नारदेव के माननीय पदाधिकारी राष्ट्रीय संगठन के जिला युवा कतिया समाज चौरई के पदाधिकारीयो एवं के साध बैठक कर सिवनी बायपास चौरई के आशीर्वाद लान का निरीक्षण कर सम्मेलन हेतु भवन तय किया । तत्पश्चात जिला युवाध्ध्यक्ष सनत बेलवंशी जी के महगोरा स्थित निवास में स्वल्पाहार लेकर ग्राम सिंगोड़ी के कतियाढाना में आयोजित श्री देवी भगवद्गीता के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संत श्री के आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुखनन्दन जी जावरे, प्रांतीय अध्यक्ष माननीय राकेश नागेश जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय कृष्ण कांत खोबरे जो, राष्ट्रीय महालेखाकार माननीय मनोज जोहरे जी, जिला युवाध्ध्यक्ष छिन्दवाड़ा श्री सनत बेलवंशी जी, ब्लाक अध्यक्ष माननीय सिरपत नायक जी, जिला युवा कोषाध्यक्ष श्री धनंजय नागोत्रा जी, कार्यक्रम प्रभारी श्री अनिल सिंगोतिया जी, चौरई ब्लॉक अध्यक्ष श्री रघुवीर बेलवंशी जी अपने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ उपस्थित हुए ।