संत भूरा भगत कतिया समाज संगठन जुन्नारदेव द्वारा आयोजित 💥दीपावली मिलन समारोह💥 कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखनंदन जावरे जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के के खोबरे जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश नागेश जी, जिला अध्यक्ष श्री के आर नागेश जी, राष्ट्रीय विधिक सलाहकार श्री राजेन्द्र बेलवंशी जी, युवा प्रकोष्ठ सिवनी से श्री योगी जावरे जी, श्री विजय अर्जुनवार जी, परासिया समिति के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश गढ़वाल जी एवं दूर दराज, शहरी छेत्र, ग्रामीण छेत्र, स्थानीय सजातीय एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आज के कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम संत भूरा भगत महाराज जी का पूजन अर्चन पूरे मंत्रोचार के साथ किया गया गया, उसके उपरांत संत भूरा भगत जी की आरती की गई, सभी अतिथियों का फूल माला एवं वेच लगाकर समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही उपस्थित सभी सजातीय महिला एवं पुरुषों का भी तिलक लगाकर एवं वेच लगाकर सम्मान किया गया।
*समिति द्वारा करायें गये सांस्क्रतिक कार्यक्रम में लगभग 27 कलाकारो द्वारा अपनी कला को मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जो कि अपने आप में समिति द्वारा कराये गये अनुठे कार्यक्रम में सम्मिलित हो गया।* *सभी कलाकारो को अतिथियों के माध्याम से मोमेंटे, मेडल एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।*
समिति के अथक प्यासों एवं आप सभी के द्वारा दिये गए प्रत्यक्छ एवं अप्रत्यक्छ सहयोग, सजातीय बंधुओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति का ही परिणाम है की दीपावली मिलन समारोह का ये कार्यक्रम जो कि अपने आप मे एक अनूठा कार्यक्रम था जो आप सभी के सहयोग से सफल बन पाया।
संत भूरा भगत कतिया समाज संगठन जुन्नारदेव आप सभी का पूरे श्रद्धाभाव से हाथ जोड़कर धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए इसी तरह अपना योगदान बनाये रखने का निवेदन करता है।
🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏