जुन्नारदेव | दीपावली मिलन समारोह 17/11/2019

💥🙏💥आमंत्रण💥🙏💥

दीपावली मिलन समारोह
दिनांक:- 17-11-2019
दिन:- रविवार
स्थान:- पहली पायरी, विशाला मंदिर, जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा

Diwali Lamps

प्रिय सजातीय बंधुओं, माताओ बहनो बड़े हर्ष का विषय है कि दिनांक 17/11/2019 दिन रविवार को संत भूरा भगत कतिया समाज संगठन, जुन्नारदेव के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

इस खुशी के मौके पर आप सभी सजातीय बंधु अपने परिवार रिश्ते नाते सहित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सादर आमंत्रित है ।

दीपावली मिलन समारोह एवं परिचर्चा उपरांत कार्यक्रम में पधारे समस्त सजातीय बंधुओ हेतु भोजन व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सम्पन्न किया जावेगा, अतः अपनी गरिमामयी उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाकर समाजिक होने का परिचय अवश्य देंगे।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
निवेदक:- संत भूरा भगत कतिया समाज संगठन, जुन्नारदेव
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

कार्यक्रम संबंधित आवश्यक सूचना

दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम संबंधी सूचना

प्रशाशन द्वारा छिंदवाड़ा जिले में समस्त सार्वजनिक कार्यक्रमो की पूर्व से ली गई अनुमति को निरस्त कर दिया गया है।

दिनांक 10/11/2019 दिन रविवार को जुन्नारदेव में आयोजित दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम अब दिनांक 17/11/2019 को आयोजित किया जावेगा।

सभी सम्मानीय जनो को हुए कष्ट के लिए छमा चाहते है, साथ ही सभी से निवेदन है करते है कि उक्त तिथि में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सादर अनुरोध है।🙏

🙏निवेदक🙏
संत भूरा भगत कतिया समाज संगठन, जुन्नारदेव

news Source : Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *