कांवड यात्रा आयोजन हेतु मींटिग
आज दिनांक 21 जुलाई 2019 रविवार काे दोपहर 03 बजे से भूरा भगत धाम मे कतिया समाज कावड़ यात्रा के आयोजन संबधित मीटिंग आयोजित की गई है मीटिंग में अखिल कतिया समाज महासंघ के अध्यक्ष आदरणीय श्री एच.एस.महले(राजकुमार) मध्यप्रदेश प्रांतीय संगठन के विधि सलाहकार वरिष्ठ एडवोकेट आदरणीय श्री बी. एल. नाग, कतिया समाज कल्याण संस्था जबलपुर के अध्यक्ष आदरणीय श्री एल.एल.आम्रवंशी, ट्रस्टी आदरणीय श्री बाबू लाल भानाैञा, आदरणीय श्री अनिल महलगवन, आदरणीय श्री दीपचंद भन्नारे, तेज सिंह चंचल,आदरणीय श्री लाल सिंह गढेवाल जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई

मींटिग में कांवड यात्रा के भव्य व आकर्षक आयाेजन हेतु विभिन्न मुद्दाे पर विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर कतिया समाज जिला जबलपुर के अध्यक्ष श्री प्रतीक पठारिया,वरिष्ठ सजातीय बंधु श्री सुंदर लाल पगारे, श्री मदन बेलवंशी,अनिल सायलवार, मदन कतिया,श्री टी.आर.पगारे, श्री सुरेश बेलवंशी, श्री सुनील नायक,कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट के स्याथी सदस्य श्री आर के गाेहिया, श्री राजेश भाेर, श्री राकेश कुमार नाग, श्री लाल सिंह चंचल, श्री रविशंकर राकेश, श्री अजय नागवंशी, श्री दिलीप भाेर(दिल्ली), श्री प्रमाेद बेलवंशी, श्री वीरेंद्र गाैतम, कुंजबिहारी साेनगाेतिया, श्रीमति देवी नाग ,युवा ब्रिगेड जबलपुर के संरक्षक श्री कामेश सूर्यवंशी, सक्रिय सदस्य श्री राजेश सिंगारे, श्री नितेन्द्र नागेश, श्री अरविंद बेलवंशी,प्रकाश नागवंशी, श्री अजीत राकेश, श्री गोविंद आरसे, श्री गिरीश नागवंशी (साेहागपुर),श्री दिनेश नाग,श्री सनी ब्रम्हवंशी, श्री उमेश बान, श्री चेतराम नागेश, श्री कमलेश राकेशिया, श्री जीवन पगारे, श्री नितेश महले व मातृ शक्ति श्रीमती देवी नाग, श्रीमती अर्चना सिसाेदिया, श्रीमती श्यामलता व अन्य सजातीय बंधु शामिल रहे

मींटिग में उपस्थित विभिन्न संगठनों व संस्थाआे के पदाधिकारी गण के द्वारा यथा योग्य आर्थिक, शारीरिक व सामाजिक सहभागिता व सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया मीटिंग में लिये गये विभिन्न निर्णय व आयोजन की रुपरेखा के संबंध में पृथक से विस्तार पूर्वक अवगत कराया जायेगा मीटिंग के समापान पर उपस्थित समस्त पदाधिकारी गण व सजातीय बंधु व मातृ शक्ति का सम्पूर्ण युवा ब्रिगेड व आयाेजन समिति, निर्माण समिति की तरफ से संयुक्त आभार श्री प्रतीक पठारिया के द्वारा दिया गया
कल दिनांक 21/07/2019 काे कांवड यात्रा के आयोजन के संबंध में मीटिंग के दौरान ही आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करने वाले बुद्धि जीवी सजातीय बंधु का विवरण निम्नानुसार है-
- श्री राजकुमार महले जी -1100/रुपये
- श्री दिलीप भाेर जी -1100/रुपये
- श्री वीरेंद्र गाैतम जी-1100/ रुपये
- श्री प्रतीक पठारिया जी -1100/ रुपये
- मेसर्स भाेर पावर्स कंपनी -1100/रुपये
- श्रीमति देवी नाग जी -1100/रुपये
- श्री गिरीश नागवंशी (साेहागपुर) – 511/ रुपये
- श्री सुनील नायक जी- 500/ रुपये
- श्री रविशंकर राकेश जी -500/रुपये
- श्री अजय नागवंशी जी -500/रुपये
- श्री नितेश महले- 101/रुपये
- श्री जीवन लाल पगारे -101/रुपये
कुल राशि -8813/रुपये नगद प्रदान किये गये
समस्त सजातीय बुद्धिजीवी बंधु के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व साधुवाद
🙏 हार्दिक आभार व साधुवाद🙏
👏 युवा ब्रिगेड जबलपुर👏
Newssource – whatsapp (songotiya ji)