कतिया समाज ने महापौर का अभिवादन किया

ग्वारीघाट जबलपुर स्थित रेत नाका का नाम नगर निगम जबलपुर के समस्त सदस्यों व पदाधिकारी गण (पक्ष व विपक्ष) के द्वारा सर्वसम्मति से हमारे आराध्य संत शिराेमणि भूरा भगत चाैक के नाम से नामकरण किये जाने के लिए कतिया समाज के संघ एंव महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.एस. महले (राजकुमार) जी के अथक प्रयासो और समज के सहयोग से संभव हाे पाया है।


आज कतिया समाज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा महापाैर डा. श्रीमती स्वाति गाेडबाेले जी, ऩगर निगम एम आई सी सदस्य श्री कमलेश अग्रवाल जी, श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक सदन अध्यक्ष, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश साेनकर जी काे पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार धन्यवाद कतिया समाज के द्वारा दिया गया

साैजन्य भेंट के दाैरान समस्त पदाधिकारी गणाें से संत भूरा भगत चाैक के विधिवत शिलान्यास व संत भूरा भगत धाम में आयोजित आगामी कार्यक्रम में गरिमा उपस्थिति व धाम के विकास कार्य संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसे समस्त पदाधिकारी गण के द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए समुचित सहयाेग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।

इस अवसर पर कतिया समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच. एस. महले जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पी. एल. भाेर जी, राष्ट्रीय स्वसहायता संघ के पदाधिकारी श्री सेवक राम शिवेदी जी, श्री लाल सिंह चंचल जी, श्री राकेश नाग जी, श्री रतन नागेश जी, कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री दीपचंद भन्नारे जी, युवा ब्रिगेड जबलपुर के सक्रिय सदस्य व कतिया समाज बहुउद्देश्यीय संस्था के महासचिव श्री कुंजबिहारी सोनगोतिया जी, युवा ब्रिगेड के मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश नागवंशी जी व अन्य सजातीय बन्धु शामिल रहे ।

News sorce : Shri Rajkumar Mahle ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *