कत‍िया समाज स्वसहायता संघ, जबलपुर (समाज के लिए दान)

विनम्र – अपील –समाज के लिए दान

सम्माननीय महानुभाव एवं शक्त‍ि स्वरूपा देव‍ियों,
आप सभी की उच्च विचारधारा और समाज सेवा के प्रत‍ि उत्कृष्ट कर्तव्यपरायणता से ही कति‍या समाज स्वसहायता संघ जबलपुर का उदय हुआ है । कतिया समाज के इतिहास में 14 नवम्बर-2014 की तारीख, हमारे समाज के इतिहास में हमेशा अविस्मरणीय रहेगी । हमने इसी दिन से, पीड़‍ित मानवता के लिए और विशेषकर ऐसे उस परिवार के लिए, जो संघ का सदस्य होकर अपनी आखरी सांस लेते हुए इस दुनिया से विदा हो जाता है, ऐसे परिवार को सम्बल प्रदान करने और तन-मन-धन से संस्थागत सहयोग करने के उद्देश्य से, अपना कार्य करना प्रारम्भ किया है ।

आज की तारीख में म.प्र. सहित देश के अलग-अलग प्रान्तों से सैकड़ों की तादाद में संघ सदस्य इस पुनीत कार्य में अपना हाथ बंटा रहे हैं और सैकड़ो व्यक्त‍ि इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु अपनी रूचि दिखा रहे है । हमारे समाज के उत्थान के लिए तथा संघ के मूलभूत उद्देश्यों और कार्य-योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अब जबलपुर शहर के ही किसी भौगोल‍िक क्षेत्र में संघ का एक अपना कार्यालय भवन होने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, जिससे देश भर में संघ के कार्यक्षेत्र का विस्तार करके, कार्यालयीन गत‍िव‍िध‍ियों को सुचारू रूप से संचाल‍ित किया जा सके । सच्ची समाज सेवा के प्रत‍ि अपनी आस्था रखने वाले सैकड़ों समाज सेवकों की यह दिली आवाज भी है, जिसे हम कलमबद्ध करके हम अब आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं । मान्यवर, यह आप जानते ही हैं कि, समाज भवन के निर्माण हेतु सर्वप्रथम हमें एक भूखण्ड क्रय करना होगा । प्रबंध कार्यकारिणी इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है, परन्तु आप सभी के आर्थ‍िक सहयोग के बिना यह कार्य किया जाना संभव ही नहीं है ।
अत: कतिया समाज स्वसहायता संघ की ओर से आप सभी से विनम्र अपील है कि इस पावन कार्य के लिए अपना अध‍िक से अध‍िक अर्थदान करते हुए, संघ को सहयोग प्रदान करें, ताकि हम सभी अपने जीवन में कुछ ऐसे ही यज्ञोपवीत कार्य करते हुए स्वयं को धन्यभागी महसूस कर सकें ।
‘’एक के लिए सब, सब के लिए एक’’

टीप – दानदाता अपनी सहयोग राश‍ि संघ के अनुदान मद में नगदी रूप से / चैक अथवा संघ के पंजाब नैशनल बैंक खाता क्र. 0708000100274175 (IFSC) PUNB0070800 में सीधे जमा कर सकते हैं, तथा रसीद प्राप्त किया जा सकता है । इस राश‍ि का उपयोग इसी उद्देश्य के लिए ही किया जा सकेगा ।

कत‍िया समाज स्वसहायता संघ के प्रचार प्रसार विभाग द्वारा प्रसारित द‍िनांक. 01.09.2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *