छिन्‍दवाड़ा – विशाल भण्‍डारा एवं महाआरती – 19 फरवरी 2020 की तस्‍वीरें

19/02/2020, Chhindwara

कल दिनांक 19 फरवरी को अखिल कतिया समाज बहुउद्देश्यीय संस्था (राष्ट्रीय संगठन) के मध्य प्रदेश की प्रांतीय इकाई और सहयोगी कमेटियों द्वारा आयोजित बाबा भोलेनाथ के भक्तों एवम आगंतुकों को भंडारा स्वरूप बाबा भोलेनाथ के प्रसाद के सफलतम भव्य कार्यक्रम की आप सभी कमेटी, कर्ता धर्ता, और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग और श्रमदान करने वाले सभी बन्धुओ को शत शत नमन आभार । उनके द्वारा किए गए इस भंडारा स्वरूप अन्नभोज के भव्य कार्यक्रम को शत शत नमन ।
मानव सेवा ही सच्ची समाज सेवा हैं ।
आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद बधाई और आगे के कार्य के लिए शुभकामनाएं ।

संत भुराभगत चौक छिन्दवाड़ा में दोपहर 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक भंडारा चलता रहा।
लगभग 10000 हजार भक्तो द्वारा भंडारा ग्रहण किया गया।
सभी बंधुगण जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहभागिता इस भंडारा हेतु प्रदान की आप सभी का राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन आभार एवं धन्यवाद प्रगट करता है।

🙏जय भुराभगत🙏

महाआरती


NewsSource : रा.का.क्षत्रिय युवामण्‍डल  एवं अन्‍य Whatsapp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *