छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम संत भूराभगत जी के नाम से करने हेतु ज्ञापन

अखिल कतिया समाज महासंघ
(राष्ट्रीय महासंघ)

आज दिनांक 03/07/2019 दिन बुधवार को दोपहर 03.00 बजे राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार महले जी नेतृत्व मे युवा ब्रिगेड, कतिया समाज समिति जबलपुर, संत भूरा भगत निर्माण समिति, कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट , कतिया समाज स्वसहायता संघ, मध्यप्रदेश कतिया समाज संस्था जबलपुर के संयुक्त रूप से मांग पञ छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम संत भूराभगत जी के नाम से करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को संम्भागीय आयुक्त जबलपुर श्री राजेश बहुगुणा जी के माध्यम से शासन व प्रशासन काे ज्ञापन दिया गया

इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पुरुषोत्तम भाेर, स्वसहायता संघ के पदाधिकारी व महासंघ के संस्थापक सदस्य श्री सेवकराम शिवेदी, श्री अन्नी लाल सूर्यवंशी, कतिया समाज जिला जबलपुर के अध्यक्ष श्री प्रतीक पठारिया, वरिष्ठ समाजसेवी श्री कन्हैया लाल नागवंशी, युवा ब्रिगेड व संत भूरा भगत निर्माण समिति के सदस्य श्री कामेश सूर्यवंशी,श्री अरविंद बेलवंशी, श्री प्रकाश नागवंशी, श्री कुंजबिहारी साेनगाेतिया सहित अन्य सजातीय बन्धु उपस्थित रहे

समस्त उपस्थित पदाधिकारी गण व सजातीय बंधुआें का अखिल कतिया समाज महासंघ हार्दिक आभार व्यक्त करता है

                 पी.एल. भोर
               *राष्ट्रीय प्रवक्ता* 
               कतिया समाज

2 thoughts on “छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम संत भूराभगत जी के नाम से करने हेतु ज्ञापन

  1. छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम संत भूराभगत जी के नाम से करने यह अच्छा सुझाव हैं इस पर सतत् प्रयास करना आवश्यक हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *