ग्राम भोकई – कतिया समाज की बैठक हुई संपन्न 14-03-2021

कतिया समाज की बैठक हुई संपन्न

अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन) के नेतृत्व में सतपुड़ा कतिया समाज कल्याण संस्था परासिया युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश सालवंशी के द्वारा विधानसभा परासिया के ग्राम भोकई मैं दिनांक 14 दिन रविवार को क्षेत्रीय ब्लॉक अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन) के नेतृत्व में सतपुड़ा कतिया समाज कल्याण संस्था परासिया युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश सालवंशी के द्वारा विधानसभा परासिया के ग्राम भोकई मैं ब्लाॅक स्तरीय कतिया समाज की अहम बैठक परासिया विधान सभा के भोकई ग्राम के सिद्धबाबा मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई बैठक में समाज को एकजुटता में लाने के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं समाज के अन्य विकास के लिए चर्चा की गई नए युवाओं को समाज में अधिक से अधिक जोड़ने के लिए नए युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करने के लिए युवा समिति का निर्माण एवं विकास के लिए बैठक में चर्चा की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखनन्दन जावरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की एकता, उत्थान और विकास पर जोर देते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है। समाज को मजबूत करने के लिए सामाजिक समरसता होनी चाहिए। समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर एक-दूसरे की मदद करें। साथ ही समाज को एकता के सूत्र में लाकर समाज के विकास के लिए शिक्षित एवं सम्पन्न वर्ग को आगे आकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, राजनैतिक योजनाओं को पहुंचाने में सहयोग करना चाहिए।

प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश नागेश ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा समाज का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे समाज के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। युवा समाज के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल संगठन का एक हिस्सा बनकर रह जाएँ। अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था का उद्देश्य “युवाओं की क्षमताओं को पहचानना और उसके अनुसार उन्हें अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है । और संगठन के माध्यम से युवाओं को उसका सही स्थान दिलाना है।“ युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार लाने, उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं उनमें ज़िम्मेदारी के गुण और स्वयंसेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से युवा मामले के विभिन्न कार्यक्रमों को कार्यान्वयित करने आयोजन को महत्वपूर्ण बताया ।

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के अनेकों युवाओं ने भाग लिया एवं समाज के लिए कार्य करने के लिए वचनबद्ध हुए बैठक में युवा प्रकोष्ठ में नियुक्तियां की गई जिनमे घन्सौर से श्री महेन्द्र ग्रीयाम को प्रांतीय अध्यक्ष, श्री नितिन कतिया को प्रांतीय महासचिव, ब्रजकुमार नागवंशी को प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ में नियुक्त की गई । सभी सजातीय स्वजनों ने नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों की पुष्प हारों से स्वागत कर बधाई शुभकामनाऐ प्रेषित की । बैठक में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सामाजिक बंधु उपस्थित हुए समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया एवं अन्य विषय पर चर्चा की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य कतिया समाज को नई दिशा में ले जाने का हैं|

बैठक में मुख्य रूप से ग्राम भोकई नहरिया तुमड़ी जमुनिया हर्री पठार राहीवाड़ा, भजिया अन्य गांव से सामाजिक बंधु युवा शक्ति मातृशक्ति वरिष्ठ सामाजिक बंधु उपस्थित हुए|

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कतिया समाज सुखनंदन जावरे, प्रांतीय अध्यक्ष राकेश नागेश, युवा अध्यक्ष परासिया ब्लॉक मुकेश सालवंशी, कतिया समाज के वरिष्ठ कन्हैयालाल सालवंशी पीतनारायण सायलवार, प्रेमनाथ नागवंशी, रवि शंकर महंगीया, भारत नागवंशी रमेश सालवंसी ग्राम तुमड़ी से नंदू नागवंशी संजू नागवंशी, ऋषि नागवंशी मनोज नागवंशी रूपेश ढाकरिया, ब्रज कुमार नागवंशी, शुभम बा रसिया जमनिया पठार से भीम नागवंशी नितिन गोहिया न नेहरिया से गुलाब साल बंसी ग्राम भोकई से शिवकुमार साल बंसी वीरेंद्र साल वंशी प्रताप नागवंशी जगन्नाथ नागवंशी राकेश नागवंशी अंकित नागवंशी सूर सूरज सोमवंशी लखनादौन से कृष्णा शिव वेदी भोकई कॉलोनी से गौरव महंगीया महिलाओं में प्रमिला शिववंशी उपस्थित हुए कार्यक्रम आयोजक युवा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश साल बंसी ने बताया कि समाज को नए युवा जोड़ने का काम करेंगे परासिया विधानसभा में 40,000 से ज्यादा सामाजिक बंधु निवासरत है अत्यधिक मात्रा में समाज के लोग निवासरत है लेकिन सभी एकजुट नहीं है जिन्हें युवा शक्ति प्रयास कर रही है सभी सामाजिक बंधु एक धारा में जुड़े और समाज का विकास हो सके समाज के हित के लिए कार्य करने के लिए सभी सामाजिक बंधु संकल्पित हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *