दिनांक २२ दिसम्‍बर को आदर्श कतिया समाज दुर्ग-भिलाई की वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का सफलतम समापन

दिनांक २२ दिसम्‍बर को आदर्श कतिया समाज दुर्ग-भिलाई की वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में समाज के सभी भाईयों, बहनों, बच्‍चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां आपके साथ साझा की जा रही हैं। कार्यक्रम के सफलतम समापन के लिए सभी सामाजिक बन्‍धुओं का सादर धन्‍यवाद।

कार्यक्रम की कुछ रूपरेखा निम्‍नानुसार थी-

  • सभी दुर्ग जिला निवासरत सजातिय बंधुओ को सादर निमंत्रण वे अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये
  • इस पारिवारिक मिलन समारोह में कुछ नए सदस्यों का परिचय दिया जाएगा
  • यह कार्यक्रम का आयोजन आदर्श कतिया समाज के सौजन्य से एवं भोजन की व्यवस्था(कमल डोंगरवार) दुर्ग के द्वारा
  • यह कार्यक्रम पूर्णता: निःशुल्क हैं ,लेकिन आप अपनी स्वेच्छा से समाज हित के लिए राशि समाज को दान स्वरूप दे सकते है
  • बच्चों एवं महिलाओं के खेल-कूद एवं गेम्स
  • समाज हित में दिशा निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा
  • दिनांक-22 दिसम्बर रविवार
  • स्थान-इस्पात क्लब सेक्टर 7 भिलाई
  • समय-सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

कार्यक्रम की झलकियां-

समाचार स्‍त्रोत –  whatsapp group (Adarsh Katiya Samaj Bhilai)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *