कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट संत श्री भूरा भगत धाम, जबलपुर में सामाजिक बंधुओं द्वारा दान दिया गया

(१) आदरणीय हमारे वरिष्ठ ट्रस्टी, भूरा भगत धाम के रखरखाव प्रभारी और प्रेरणास्रोत आदरणीय श्री दीपचंद भन्‍नारे जी की ओर से १नग परात ,१नग कोचा (पल्टा),२नग ट्रे दी गई

(२) श्री नारायण सोनेकर जी बालाघाट की ओर से कुल २५ नग खंड वाली थाली दीं गई है।(३) युवा ब्रिगेड जबलपुर द्वारा २५नग खंड वाली थाली दीं गई हैं

आदरणीय डॉक्टर साहब श्री चक्रधर शिव जी निवासी जबलपुर के द्वारा 11,000/ रुपये व आदरणीय श्री कमल नारायण नागेश जी निवासी कांचघर जबलपुर के द्वारा 5,000/ रुपये कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट काे संत भूरा भगत धाम निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि प्रदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गई है

आप सभी को कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट संत श्री भूरा भगत धाम, युवा ब्रिगेड जबलपुर भूरा भगत धाम निर्माण समिति एवं समस्त कतिया समाज की ओर से संयुक्त रूप से बहुत बहुत धन्यवाद आभार साधुवाद परम पिता परमेश्वर आप सभी को खुश रखें, ऐसी दया-दृष्टि बनाए रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *