कतिया समाज युवा ब्रिगेड की नींव 2018 के अगस्त माह में देवाधिदेव महादेव की भक्ति के लिए सर्वत्र पावन पुनीत सावन मास में कतिया समाज की प्रथम कांवड यात्रा के आयोजन काे लेकर जबलपुर के कुछ युवा बन्धुओं के द्वारा की गयी । युवाओं के द्वारा यह महसूस किया गया कि कहीं न कहीं हमारे समाज में संस्था विशेष व संगठन विशेष की मानसिकता व संबद्धता के कारण हमारी सामाजिक एकता व एकजुटता पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है जिससे हम अलग अलग भागाें में, टुकडाें में बंटकर बिखर रहे हैं जाे कि आगामी समय में समाज के विकास, उत्थान ,सामाजिक एकता, अखंडता, सांस्कृतिक व धार्मिक परिदृश्य के लिए एक चुनाैती के रुप में उभर कर सामने आ रही है और हमारे समाज के वरिष्ठ नेतृत्व कर्ता व पदाधिकारी गण की सामाजिक भागीदारी पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाने की स्थिति निर्मित हो जायेगी, हम यह नहीं कहते कि हमारे बुजुर्ग व हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी गण व सजातीय बुद्धिजीवी लाेगाें के द्वारा समाज की विचारधारा काे आगे बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं किये गये उनके द्वारा देश काल व परिस्थिति अनुरूप भरसक प्रयास किया गया जिसका ही यह नतीजा है कि आज हम इस मुकाम पर पहुंचने में कामयाब हाे पाये हैं जिसके लिये सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण व सजातीय बुद्धिजीवी बंधु काे आभार व्यक्त करते हैं हमारे वरिष्ठ जनाें के सहयोग व मार्गदर्शन में हम भी इस सफर पर निकल पडे है|
सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना काे साकार करने के उद्देश्य से ही युवा ब्रिगेड जबलपुर के संगठन विशेष की विचारधाराओं व मानसिकता से उपर उठकर विगत वर्ष दिनांक 12/08/2018 काे कतिया समाज की प्रथम कांवड यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हमें समाज के समस्त पदाधिकारी गण व सजातीय बुद्धिजीवी बंधुओं एवं माताओं बहनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ यही कारण है कि हमारे आयाेजन का वीडियो विभिन्न साेशल मीडिया व सामाजिक पटलाें के माध्यम से सबसे अधिक बार देखा जाने वाला वीडियो का सौभाग्य मिला है
कांवड यात्रा के दौरान हुई ज़ोरदार बारिस ने हमें यह साेचने पर मजबूर कर दिया कि ऐसी बारिश व अन्य विषम परिस्थिति में कम से कम सजातीय बंधु के लिए एक छत ताे हाेनी ही चाहिए और उस कल्पना काे साकार करने के लिए समाज के लाेगाें से आर्थिक सहयोग का आवाहन किया गया व निर्माण समिति की स्थापना की गई जिसमें लगभग 4 लाख रुपये से अधिक की सहयाेग राशि हमें सजातीय बुद्धिजीवी बंधु से प्राप्त हुई है आज सामाजिक सहभागिता व सहयोग से संत भूरा भगत धाम में हाल का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है|
इसी क्रम काे लगातार जारी रखते हुए युवा ब्रिगेड जबलपुर के द्वारा माह अक्टूबर 2018 में कतिया समाज के प्रथम गरबा महोत्सव का आयोजन दिनांक 10/10/2018 काे सामाजिक व धार्मिक सौहार्द पूर्ण पारिवारिक माहाैल में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ तत्पश्चात माह मार्च 2019 में विशाल महाशिवराञि महोत्सव, हाेली मिलन समारोह, संत शिरोमणि श्री भूरा भगत जी की जयंती दिनांक 13/05/2019 काे विशाल शाेभा याञा का आयोजन, पुलवामा में अपने प्राणाें की आहुति देने वाले वीर शहीदाें के लिए श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन, सिवनी में समाज की बेटी कुमारी रानू नागाैञा के हत्यारे काे कडी से कडी सजा देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियाें काे ग्यापन व रानू नागाैञा के परिजनाें काे आर्थिक सहयोग,समाज की निशक्त व बेसहारा बेटी उषा सिगाेतिया की मृत्यु हाेने पर उसका विधिवत अंतिम संस्कार व अन्य धार्मिक संस्काराें का विधिवत संपादन, स्थानीय स्तर पर रेत नाका चाैक का नामकरण संत भूरा भगत चाैक के नाम से किये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वसहायता संघ जबलपुर के पदाधिकारी गण के साथ संयुक्त प्रयास जिसके परिणाम स्वरुप शासन द्वारा संत भूरा भगत चाैक के नामकरण काे स्वीकृति प्रदान किया जाना, राजनैतिक भागीदारी के लिए हमारी युवा ब्रिगेड के ही सक्रिय सदस्य आदरणीय श्री प्रतीक पठारिया जी के द्वारा पनागर विधानसभा छेञ से प्रत्याशी के रुप में विधानसभा 2018 में निर्वाचित कराये जाने का प्रयास, वर्तमान विधायक व वित्त मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री तरुण भानाैट जी निर्वाचित हाेने उपंरात उनके प्रथम नगर आगमन पर राष्ट्रीय स्वसहायता संघ के पदाधिकारी गण के साथ संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वागत समाराेह का आयाेजन व अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमाें का सफलतम आयाेजन किये गये व समय समय पर विभिन्न शहराें में आयोजित हाेने वाले आयाेजनाें में भी अपनी सहभागिता व उपस्थिति दर्ज करायी गयी
युवा ब्रिगेड की उम्र माञ कुछ महीनाें की है मुझे अपने अस्तित्व में आये 01 वर्ष भी नहीं हुआ है अपने शैशव काल में ही आज मेरे द्वारा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफलतम आयाेजऩ किया गया है मुझे अपना परिचय देने की आवश्यकता नहीं है। मेरे कार्याे की सफलता ही मेरी पहचान है
मेरे ही संस्थापक व सक्रिय सदस्य कामेश सूर्यवंशी, अरविंद बेलवंशी, कुंजबिहारी साेनगाेतिया की सामाजिक भागीदारी के देखते हुए कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट जबलपुर के ट्रस्टी गण के द्वारा नगद पुरुष्काराें से सम्मानित भी किया गया वही ऱाष्ट्रीय स्वसहायता संघ जबलपुर के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर 14/11/2018 काे कुंजबिहारी साेनगाेतिया व श्री प्रतीक पठारिया जी काे सामाजिक भागीदारी के निर्वाहन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है
हमारे समस्त कार्यक्रमाें काे सफल बनाने में हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी गण व वरिष्ठ सजातीय बुद्धिजीवी बंधु के साथ ही समस्त सजातीय बंधु व माता -बहनाें का भरपूर सहयोग मिला है व उनके सहयाेग व मार्गदर्शन के बिना आशानुरुप परिणाम मिल पाना संभव नहीं था मुझे मिले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष आर्थिक, सामाजिक सहयाेग व सहभागिता के लिए में सभी का हार्दिक आभार, वंदन व नमन करता हूँ मुझे पूर्ण विश्वास है आगे भी सदैव आप सभी सजातीय बंधुओं का सहयोग मिलता रहेगा
मेरी सफलता का मुख्य कारण है युवा ब्रिगेड जबलपुर के सदस्यों की सक्रिय सामाजिक सहभागिता ओर टीम भावना यही कारण है कि मेरा किसी भी शासकीय व अशासकीय संस्था में नाम दर्ज नहीं हाेने के उपरांत भी अपने कार्याें काे सफलता के साैपान तक पहुंचाने मे अनवरत गति मान हूं क्याेंकि मेरा हर एक सदस्य मेरे लिए अहम व महत्वपूर्ण है मैं अपनी समाज के हर एक सजातीय को बिना किसी राग द्वेष व भेदभाव के हमेशा साथ लेकर चलता रहूंगा
कावड़ यात्रा मे Voluntary service देने के लिए जो भी सजातीय मनसा रखते हों कृपया कामेश सूर्यवंशी 6260666617 अथवा अरविंद बेलवंशी 9300387573 को संपर्क कर सकते हैं
*आप सभी के सहयोग की अपेक्षा के साथ*
🙏 युवा ब्रिगेड जबलपुर 🙏
News Source : Whatsapp