छिन्दवाडा – 14 march 2021

📢 कतिया समाज की बनी 📢
कार्य योजना
कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिन्दवाडा की महत्वपूर्ण मासिक बैठक दिनांक 14 मार्च दिन रविवार को सामाजिक भवन प्रदर्शनी कालोनी छिन्दवाडा में आयोजित की गई !
बैठक में गरिमा पूर्ण स्थिति में सभी उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया ! जैसे् प्रमुख रूप से मंगल भवन के हाल जो 40×50 का है ! उसमें फर्शीकरण का कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया है!
(2) नवगठन समिति का शपथग्रहण समारोह किया जाना है!
(3) संत भूरा भगत चौंक :- छिन्दवाडा- परासिया मार्ग पर रिंग रोड के किनारे पर समाज के आराध्य संत भूरा भगत जी की संगमरमर की आदम कद प्रतिमा जो जयपुर में निर्माण होगी? शीघ्र स्थापित करने का निर्णय लिया है ! (4) समाज की पहचान हेतु सजातीय परिजनों के सानिध्य में घर – घर में भूरा भगत महाराज का प्रतीक गुलाबी रंग का झंडा लगाया जावेगा!
(5) सभी समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों व सदस्यों को गुलाबी रंग का संत भूरा भगत जी का खूबसूरत गमछा जो अनंतपुरम में तैयार कराया गया है ! उपलब्ध कराया जा रहा है !

Img 20210316 Wa0029


साथ ही अनेक एतिहासिक कार्य संस्था के सानिध्य में हर्ष पूर्वक किये जाने वाले है ! आगे आगे देखिए होता है क्या ?
कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिन्दवाडा की ओर से सभी सजातीय बंधुओं को होली पूर्व शुभकामनाएं और बधाई 🌹🌹🌹🌹🙏🙏
धन्यवाद ! सौभाग्य से
अध्यक्ष अमीरचंद बेलवंशी जी
एवं जिला कार्य कारिणी
कतिया समाज कल्याण संस्था
जिला – छिन्दवाडा

News souce – whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *