खंडवा में संत श्री भूराभगतजी महाराज जी की प्रतिमा स्थापित

👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻खंडवा में श्रीशिवधाम में संत श्री भूराभगतजी महाराज जी की मूर्ति स्थापित👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
मन में बहुत समय से ही रहा है कि खंडवा में भी श्री भूराभगतजी का धाम हो।
इच्छा की तीव्रता 08.01.2020 को हुई,मन में मंथन चलते रहा,मंथन के दौरान जबलपुर निवासी सामाजिक पदाधिकारी श्री प्रतीक पठारिया जी से मोबाइल पर बात हुई,प्रतीक भैया जी ने कहा, मूर्ति बन जायेगी, फिर उनके पास समय की अनुकूलता नहीं रही, तो श्री वीरेन्द्र गौतम जी से सम्पर्क किया उनसे भी समय का सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा था,मन में निराशा के भाव उत्पन्न होने शुरू हुये।
26.01.20 को नियमित रूप से होने वाली बैठक में प्रस्ताव रखा कि संत श्री भूराभगतजी महाराज जी की प्रतिमा जबलपुर से लायेंगें और जयंती पर शोभायात्रा निकालेंगें, पूजन-अर्चन आरती करेंगें और सर्व सम्मति से सामाजिकगण जो भी शिव मंदिर में कहेंगें उसी दिन वहां उन्हें प्राण-प्रतिष्ठित कर देंगें।
तर्क आये कि समाज का स्वयं का भवन नहीं है, प्रतिदिन पूजन कौन करेगा?,इसे बाद के सालों में अमल में लाने की बात कही गई
मन में निराशा हुई, लेकिन संकल्प-सपना-इच्छा से मन बार बार कचोट रहा था।
दूसरे दिन 27.01.2020 को शासकीय कार्यालयीन कार्य से माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर जाना हुआ और कार्य निपटाने के बाद वहीं से सक्रिय सामाजिक पदाधिकारी श्री कुंजबिहारी जी सोनगोतिया जी से मोबाइल पर सम्पर्क किया, उन्होंने कहा कि भैया मैं भी हाईकोर्ट में हूं। उनसे निवेदन किया, उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर, उसी समय साथ चलने के लिए तैयार हुये और मूर्ति तैयार करने का आर्डर दिया, एडवांस दिये और 12.02.2020 को संत श्री भूराभगतजी महाराज जी की प्रतिमा की डिलीवरी ली तथा दूसरे दिन 13.02.2020 को 13201 जनता एक्सप्रेस से खंडवा लेकर आये।
लॉक डाउन के कारण शोभायात्रा नहीं निकाल पाये तथा श्री भूराभगतजी महाराज जी की जयंती समारोह के सभी कार्यक्रम स्थगित किये गये
शहर के बहुत सारे क्षैत्र प्रतिबंधित किये गये हैं, जिससे सामाजिकों की उपस्थिति नहीं हो सकती हैं, लेकिन प्रतिमा को आज ही संत श्री भूराभगतजी महाराज जी की जयंती पर ही स्थापित किया जाना अधिक उचित समझा।
आज व्यक्तिगत हैसियत से ही किशोर नगर खंडवा के शिव धाम में गोविंद प्रसाद नागवंशी व परिवार के सदस्यों ने कानून व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संत श्री भूराभगतजी महाराज जी की मूर्ति का श्रीगंगा जल से अभिषेक करने के बाद,अमृत योग चौघड़िया मुहूर्त में 03.19 बजे स्थापना की गई।पूजन- अर्चन -आरती भी की गई और भगवा ध्वज भी फहराया गया। अब खंडवा का शिवधाम श्रीभूराभगतधाम भी कहलायेगा।


सभी सामाजिकों से निवेदन है कि शहर में सामान्य स्थिति होने पर संत श्री भूराभगतजी महाराज जी के धाम पर दर्शन करने अवश्य आयें और परिवार में बाहर से जो रिश्तेदार व मेहमान आयें उन्हें भी श्रीभूराभगतधाम पर अवश्य लायें।धाम पर सभी का स्वागत है।👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
संकलन-गोविंद प्रसाद नागवंशी पिपरियावाला खंडवा-सामाजिक-अंश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *