कतिया समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव होटल कृष्णा में 26 मई 2019 को संपन्न हुआ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार में श्री श्रवण कुमार आम्रवंशी जी एवं मैं स्वम उम्मीदवार था आप सभी का स्नेह प्यार और आशीर्वाद से मुझे समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है ।
इस महासंघ का निर्माण समन्वयक समिति चारों प्रांत मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र उत्तर भारत तथा भारत की पंजीकृत एवं आपंजीकृत 27 समिति संस्थाओं का लिखित महासंघ को बनाने का समर्थन मिला था । राष्ट्रीय संगठन समाज के बुद्धिजीवियों शुभचिंतकों का समर्थन से महासंघ का निर्माण हुआ ।
समन्वयक समिति की भूमिका इस महासंघ महत्वपूर्ण रही है साथ ही चारो प्रांतों के समर्थन से राष्ट्रीय समाज का निर्माण किया गया है।
जिसका प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष मुझे चुना गया इस अध्यक्ष पद का आशीर्वाद मुझे भारत के महासंघ के 200 संस्थापक सदस्यों का मिला साथ ही मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार आम्रवंशी, श्रीमती चित्रा आम्रवशी , संत भूरा भगत रत्न श्री एस. एस. रसिक श्री बी.एल. नाग, महाराष्ट्र प्रांतीय अध्यक्ष श्री महेश नाग छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रतीराम ब्रम्हे जी उत्तर भारत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री दिलीप भोर जी, श्री सांवनलाल नागोते , श्री नर्मदा प्रसाद सानेकर, श्री शाशि डोंगरवार, श्री शिवा गोहिया , सुश्री अनुराधा नागोत्रा, श्री बेनी नाग, श्री युधिष्ठिर नागवंशी जी समन्वयक अध्यक्ष, श्री संतोष शिव, श्री नरेश आम्रवंशी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रांत, श्री बलराम बेलवंशी जी समन्वयक अध्यक्ष, श्री नरेंद्र नागोते जी, श्री एस.आर. शिवेदी जी, श्री राजेश ग्वालवंशी जी, श्री विजेंद्र मेहंगिया जी , छिंदवाड़ा अध्यक्ष अमीरचंद बेलवंशी जी, मंडला अध्यक्ष आर.एस. नाग , श्री दिनेश सानेकर जी महासचिव बालाघाट श्री भरत आरसे जी गोंदिया अध्यक्ष, श्री अजय गढ़वाल जी महासचिव भोपाल श्री राजेंद्र पुरिया जी अध्यक्ष भोपाल, श्री प्रतीक पठारिया जी अध्यक्ष जबलपुर, श्री वीरेंद्र गौतम कार्यकारिणी सदस्य संघ, श्री लेखराम भोर कतिया समाज स्वसहायता संघ महासचिव , श्री अखिलेश नाग इंदौर, श्री बलराम डोंगरे जी महासचिव सिवनी , श्री एस.एन. शिव अध्यक्ष सिवनी, श्री भीषण ब्रम्हे जी, श्री राकेश नाग जी जबलपुर आदि आप सभी ने मुझ पर विश्वास कर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का आशीर्वाद दिया है ।
मैं समाज के सभी समितियों बुद्धिजीवियों सभी छोटे-बड़े समाज सेवकों जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग समर्थन कर विजयी बनया है समाज के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन किया है ।
मैं समाज के सभी बुद्धिजीवी सभी समिति, अध्यक्ष सभी, 200 संस्थापक और 21 संस्थापक सदस्य जो बाद मे समाज की मांग को देखते बनाया गया था जिसका मैने समर्थन करते हुये उन्हें मताधिकार का अधिकार दिया गया ।
समाज ने जो विश्वास मुझे पर पर जताया है मैं निश्चित रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी निष्ठा भाव से समाज सेवा करूगां । आपके विश्वास पर खरा उतरनी की पूर्णता कोशिश करूंगा ।
मै निर्वाचन मंडल की का भी शुक्रिया करता हू जिन्होंने सफलतापूर्वक चुनाव कराया है ।
इस आयोजन मे कहीं छोटी बढी गलतियां हो सकती है उसे दर किनार करते हुये क्षमा करें ।
आप सभी से अपेक्षा रखता हू कि जिस प्रकार से अभी साथ निभाया है उसी तरह आगे भी साथ देते रहेगे इसी आपेक्षा और विश्वास के साथ ।
मै आप सभी का हृदय की गहराई बहुत-बहुत आभार प्रागट करता हु।

एच. एस. (राजकुमार ) महले
राष्ट्रीय अध्यक्ष
कतिया समाज (94251 48378)