मध्यप्रदेश एवं सम्पूर्ण भारत मे स्थित सजातीय बंधुओं द्वारा “संत श्री भूरा भगत महाराज” की जयतीं मानाई गई।
🚩🙏कतिया समाज ने मनाया
भूरा भगत जयंती 🙏🚩
आज 2 मई दिन शनिवार को संत भूरा भगत जयंती के अवसर पर कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिन्दवाडा के इतिहास में यह पहला अवसर था जहां पर जिला सदस्यों ने साँगाखेडा (भूरा भगत) में जाकर हमारे समाज की धरोहर और परम आराध्य संत भूरा भगत :- महाराज की जयंती का कार्यक्रम सादगी पूर्वक मनाया!!
वहां जाकर हमारे सदस्यों ने साँगा खेडा के किनारे ” देनवा ” नदी में स्नान किया भगवान भोलेनाथ का शंखनाद करने के बाद में मंदिर आकर महाराज को जल से स्नान किया! कुंकुम- हल्दी – चंदन लगाकर माला पहनाई गयी! तथा हवन डालकर सभी ने पूजन किया! सामूहिक आरती करके प्रसाद वितरण किया गया! कार्य कृम बडा रोचक और मनभावन था ! जयंती के अवसर पर- संस्था के सदस्यों में मोहन बेलवंशी सचिव, मिश्रा चंद्रपुरी, सुन्दर नागवंशी, कमलेश बेलवंशी, हरिप्रसाद हनोतिया, सुन्दर चीचलवार, कृष्ण कुमार बेलवंशी, संतोष हनोतिया, सहयोगी- बराती नागवंशी, पगारा, अनिल गढवाल, विकी, तामिया से रेंजर साहब – मोहन आरसे, मार्ग दर्शन कर रहे थे! सहयोग भी आपका प्रशंसनीय रहा ! जयंती ।हर्ष पूर्वक संपन्न करने के बाद – – – लौटते समय ग्राम- साँगा खेडा- , कुर्सी ढाना! भाडी! तामिया @ बिजोरी! साजकुही! में सामाजिक बंधुओं को मास्क- सेनेटाईजर, का वितरण किया गया! कार्य कृम के कुछ फोटो आपकी ओर भेजी जा रही हैं:-
भूराभगत धाम “चौरागढ़”

जूम ऐप के माध्यम से मनाई गई श्री भूरा भगत जयंती🔱 – जबलपुुुर
आज ०२/०५/२०२० दिन शनिवार बैशाख शुक्रवार श्री जानकी नवमी और हमारे कतिया समाज के कुल गुरु अर्चनीय वंदनीय प्रात् स्मरणीय परम पूज्य संत श्री भूरा भगत जी महाराज के प्राकट्योत्सव पर संत श्री भूरा भगत धाम🛕 जबलपुर में सुबह धार्मिक विधि विधान से पूजन अर्चन कर भोग लगाया गया और सुन्दर कांड का पाठ किया गया। तदुपरांत शाम को लाकडाउन का पालन करते हुए ,जूम ऐप के माध्यम से युवा ब्रिगेड के सभी सदस्यों के साथ साथ देश के अन्य प्रांतों से भी सजातीय बंधु शामिल हुए। सर्वप्रथम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री एल.एल.आम्रवंशी जी द्वारा देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना की गई । फिर भोलेनाथ और संत श्री भूरा भगत जी आरती की गई । और प्रसाद वितरण किया गया। और भोलेनाथ से प्रार्थना की गई कि, हे प्रभु कोविड १९ नामक वैश्विक महामारी से सम्पूर्ण विश्व की रक्षा करें। सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें।
समस्त सम्माननीय सजातीय बंधुओं का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने जूम ऐप के माध्यम से श्री भूरा भगत जी महाराज के प्राकट्योत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किए । और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किए।
विशेष धन्यवाद जूम ऐप कन्ट्रोलर आदरणीय भाई श्री कामेश सूर्यवंशी जी को जो हर हाल में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समर्पित रहते हैं।
🏵सादर धन्यवाद आभार साधुवाद 🏵
🙏🙏जय भूरा भगत🙏🙏
Source : युवा ब्रिगेड व्हाट्सएप्प ग्रुप
निवेदन -यदि आप इस समाचार में किसी प्रकार का संसोधन चाहते हैं तो कृपया “comments” में सूचित कर सकते हैं।