संत शिरोमणि भूरा भगत जी का जन्मोत्सव पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कतिया समाज काठियावाड़ क्षत्रिय के संत एवं समाज के कुलगुरु महान संत शिवभक्त और देवों के देव महादेव के गण संत शिरोमणि भूरा भगत जी का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है, जो इस वर्ष 2 मई शनिवार को पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाएगा।
महान शिव भक्त संत भूरा भगत जी का उत्सव जयंती कतिया समाज के अलावा अन्य समाज के हिंदू धर्मावलंबियों और साधु संत जन्मोत्सव मंदिर, देवालय में बड़े धूमधाम से मनाते हैं।

इस वर्ष कोरोना महामारी Covid-19 तथा देश एवं प्रदेश में लगे लॉक डाउन के कारण जन्मोत्सव सामूहिक रूप से मंदिर सामूहिक भवन आदि में न मना कर शासन व प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी जनों से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर ही जन्म महोत्सव मनाने का आग्रह किया गया है।
2 मई 2020 को सभी सामाजिक बंधु और हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा अपने-अपने घरों में परिवार सहित शाम 7:00 बजे संत भूरा भगत जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना आरती कर अपने-अपने घरों के आंगन छतों में कम से कम 5-5 दीपक जलाकर गुरु की आराधना करने का निवेदन अखिल भारतीय समाज महासंघ समाज का शीर्ष नेतृत्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचएस महले, महासचिव बलराम बेलवंशी, कोषाध्यक्ष सालिकराम गढ़ेवाल, वीरेंद्र गौतम, राकेश नाग, केआर ब्रम्हे, लेखराम भोर, रमेश गोहिया, अर्चना सिसोदिया, कामेश सूर्यवंशी, दिलीप भोर, प्रतीक पठारिया, अजीत राकेश आदि ने किया है।