Jabalpur – 21.02.2020 – संत श्री भूरा भगत धाम में, महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया

।। हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व।।

आज दिनांक २१फरवरी२०२०दिन शुक्रवार को,कतिया समाज कल्याण कल्याण ट्रस्ट जबलपुर द्वारा संचालित-संत श्री भूरा भगत धाम में, महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें, संस्कारधानी जबलपुर के समस्त सजातीय बुजुर्ग वृंद, वरिष्ठ ट्रस्टीगण, वरिष्ठ समाजसेवीगण, सक्रिय युवा वर्ग, माताएं, बहनें, और बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति में,भूत भावन, औघड़ दानी, भगवान भोलेनाथ का, धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना रूद्राभिषेक किया गया। तत्पश्चात हवन, आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया और फलाहार में साबूदाने की खिचड़ी वितरित की गई। सामाजिक माताओं बहनों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। जिससे धाम परिसर गुंजायमान हो रहा था। और सभी सामाजिक बुजुर्ग लोग शांतिपूर्वक बैठकर,श्रवण कर रहे थे। और अपने आप में मानसिक सुकून व शांति महसूस कर रहे थे। वहीं धाम परिसर का शांत स्वच्छ वातावरण और पुण्य सलिला मां नर्मदा का किनारा एक आत्मिक शांति प्रदान कर रहा था। लगभग १२५ सामाजिक कार्यकर्ता बंधु और माताऐं बहनें उपस्थित रहे।

कतिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदन पठारिया जी द्वारा ५००/-रूपये, और श्री के.के.नाग जी द्वारा ५००/- रूपये हवन पूजन के लिए सहयोग राशि दी गई। आप साधुवाद के पात्र हैं।

अध्यक्ष , कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट जबलपुर (म.प्र.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *