🌸जय भूराभगत🌸
आदरणीय एवं सम्मानीय ट्रस्टी गण तथा समाज के समस्त स्नेही माननीय स्वजनों, आप सभी को सहर्ष सूचित किया जाता है कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी शुक्रवार दिनांक 21 फरवरी 2020 को ललपुर ग्वारीघाट जबलपुर स्थित “संत भूराभगत धाम” में भगवान् भोलेनाथ के विवाहोत्सव पर्व महाशिवरात्रि पर विशाल शिवलिंग में विराजमान उमानाथ शिवशंकर का रुद्राभिषेक पूर्ण विधिविधान से दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें आप सभी बन्धु सपरिवार आमंत्रित हैं….
कृपया पधार कर कृतार्थ करें तथा शिव पूजन में अपना सहयोग प्रदान कर पूण्य लाभ प्राप्त करें….
आज रविवार दिनांक 16 फरवरी 2020 को सन्त भूराभगत में आयोजित ट्रस्टी गणों की पर्व पूर्व बैठक में आवश्यक निर्णय लिए गए जो निम्नानुसार हैं……
👉 धाम स्थित मंदिर की साफ़ सफाई रंगाई पुताई शिवरात्रि पर्व के पूर्व होगी
👉 शिवरात्रि पर शिव पूजा अर्चना, रुद्राभिषेक श्री चेतराम जी द्वारा संपन्न कराया जायेगा
👉 पूजा सामग्री एवं फलाहारी प्रसाद की पूर्ण व्यवस्था यजमान के रूप में अध्यक्ष द्वारा की जायेगी
👉 फलाहार में ताजे फलों के साथ स्वादिष्ट साबूदाने की खिचड़ी का प्रावधान है तथा अंत में चाय के वितरण की व्यवस्था भी की गई है
👉 फलाहार के निर्माण की जिम्मेदारी श्री दुर्गा केरर्स के सौंपी जाएगी
👉 अध्यक्ष द्वारा 2 बड़े एवं 10 छोटे झंडों के निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा
👉 हाल के लिए 3 डोरमैट खरीदे जायेंगे
👉 महाशिवरात्रि पश्चात मंदिर के गुम्बद निर्माण की प्रक्रिया आर्किटेक्ट/अभियंता से विचार विमर्श कर आरम्भ की जायेगी
👉 हाल के उपयोग हेतु एकमत से निम्नानुसार निर्णय लिया गया है जो सर्वमान्य होगा…….(प्रति दिन)
शादी सगाई या इस तरह के बड़े आयोजन हेतु….
अन्य —–11000 सामान नहीं
सजातीय 5000 आवश्यक सामान सहित
समाज की बैठक/अन्य छोटे आयोजन….. 2100/- साफ़ सफाई एवं बिजली शुल्क सहित
समस्त धार्मिक कार्य…निशुल्क
निर्धन असहाय सजातीय बन्धु हेतु समस्त आयोजन….
अध्यक्ष की अनुमति/अनुमोदन पश्चात….निःशुल्क
कृपया उपरोक्त जानकारी समस्त सजातियों को प्राप्त हो सके इसके लिए आपकी सहायता के आकांक्षी हैं…..
🙏🙏🙏 धन्यवाद
अध्यक्ष
कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट
सन्त भूराभगत धाम
जबलपुर
NewsSource : Whatsapp group – KATIYA YUVA BRIGED (76939-42864)