कतिया समाज स्वसहायता संघ जबलपुर ने मनाया उत्साहपूर्वक स्थापना दिवस

14 नवम्बर 2019 को कतिया समाज स्वसहायता संघ के सफलता पूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने पर इंड‍ियन काफी हाऊस, सभागृह ओमती में संघ सदस्यों ने एक शानदार कार्यक्रम आयोजित कर संघ का स्थापना दिवस बड़े उत्साहपूर्वक मनाया । शहर के वर‍िष्ठ समाज-सेवी श्री वासुदेव गुरव (सेवा निवृत्त वर‍िष्ठ लेखाध‍िकारी) इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि‍ के रूप में उपस्थ‍ित थे । संघ के अध्यक्ष श्री एच.एस.(राजकुमार) महले ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं मंचासीन श्रीमती देवी नाग तथा राकेश नाग की उपस्थ‍ित‍ि में उपाध्यक्ष नरेश भनारिया ने अत्यन्त प्रभावी मंच संचालन किया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी उपस्थ‍ित पदाध‍िकारियों / सदस्यों सहित महासच‍िव लेखराम भोर ने भगवान शंकर और संत श‍िरोमण‍ि भूरा भगत जी महाराज की पूजन-अर्चन व आरती -गान किया । पूरे कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में लेखराम भोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा, इनके द्वारा संघ की 05 वर्षीय कार्यगतिव‍िध‍ियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए, मानव-सेवा और समाजहित में किये गये उल्लेखनीय कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर सभी माननीय सदस्य, संघ से जुडे रहने पर स्वयं को धन्यभागी महसूस कर रहे थे ।

Sss Jbp



उपाध्यक्ष श्री नरेश भनारिया ने माननीय सदस्यों को अवगत कराया कि संघ सदस्य श्री के.आर.ब्रम्हे की माताजी श्रीमती कलादेवी का निधन दिनांक 12.11.2019 को सिवनी में हो गया है, अपनी माताजी की स्मृत‍ि में उन सदस्यों के लिये जिन्होंने इस संस्था की नींव रखे, 19 पौधों के गमले के.आर.ब्रम्हे जी ने सम्मान स्वरूप पहुंचाये हैं, ताकि सदस्यगण इनका रोपण कर पर्यावरण का भी पुण्य कार्य करें । मुख्य अतिथ‍ि द्वारा प्रत्येक सदस्य को भेंट स्वरूप पौधे प्रदान किये गये ।

इस अवसर में संघ सदस्य से जुड़े ऐसे वे परिजन जो इस दुनिया से विदा हो चुके हैं, उन्हें 02 मिनिट की श्रृद्धांजल‍ि अर्प‍ित की गई । कार्यक्रम के द्वि‍तीय चरण में नरेश भनारिया ने संघ कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिये निजी भवन की आवश्यकता और समाजहित में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला । वक्ताओं में श्रीमती देवी नाग ने मृत्यु भोज जैसी प्रथा पर रोक लगाने का अनुरोध किया तो राकेश नाग , पी.एल.भोर, जबलपुर ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने की बात रखी । दिल्ली से पधारे श्री बी.एल.नागेश ने संघ के कार्यो की भरपूर प्रशंसा की । श्री एच.एस.महले ने अपने उदबोधन में कहा कि संघ के प्रयासों से संतश‍िरोमण‍ि भूरा भगत जी चौक का नामकरण शासन के दस्तावेज में हो गया है । अत: दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न किया जाना उचित होगा जिसे सर्वसम्मत‍ि से सहमति प्रदान की गई । इसी प्रकार संघ कार्यालय के निजी स्वामित्व की भूमि क्रय किये जाने के लिये सहमति प्रदान की गई । इस दौरान महासचिव लेखराम भोर को आगे की रूपरेखा तैयार करने हेतु कहा गया । महासचिव लेखराम भोर द्वारा कहा गया कि प्रबंधकारि‍णी का 05 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है । अत: नई कार्यकारिणी का पुर्नगठन संभवत: दिसम्बर 2019 में किया जा सकता है । इसके लिये आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जावेगी । कार्यक्रम के दौरान संघ से जुडने की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नरेश भनारिया तथा लेखराम भोर के द्वारा मुद्रि‍त कराये गये पम्पलेटस जिसमें संघ की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया है, को वितरित किया गया ।

कार्यक्रम के अन्त में श्री वीरेन्द्र गौतम के द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी आगन्तुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया एवं स्वरूच‍ि भोज के लिये माननीय सदस्यों से आग्रह करते उनके हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।



✨वर्ष 2014 मे संघ की सदस्यता ग्रहण करने वाले सजातीय बंधु जिन्हे सम्मानित किया गय✨

  • सर्वश्री एच एस महले
  • नरेश भनारिया
  • लेखराम भोर
  • अन्नीलाल सूर्यवंशी
  • सी एल बाकले
  • सेवकराम शिवेदी
  • राजेश भोर
  • स्व‌‌.घंसराम नायक के स्थान पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वंदना नायक
  • पी एल भोर
  • श्रीमती अर्चना सिसोदिया
  • लोकमन महले
  • इत्तूलाल महले
  • गिरधारी लाल सुवेदी
  • पूनाराम सुवेदी

लेखराम भोर
महासचि‍व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *