किसी के व्‍यक्तित्‍व पर एक क्षण में फैसला करने से पहले यह जरूर पढ़ें

एक-एक भिंडी को प्यार से धोते पोंछते हुये काट रहे थे। अचानक एक भिंडी के ऊपरी हिस्से में छेद दिख गया, सोचा भिंडी खराब हो गई, फेंक दे…. लेकिन नहीं, ऊपर से थोड़ा काटा, कटे हुये हिस्से को फेंक दिया। फिर ध्यान से बची भिंडी को देखा, शायद कुछ और हिस्सा खराब था, थोड़ा और काटा और फेंक दिया ।

फिर तसल्ली की, बाक़ी भिंडी ठीक है कि नहीं… तसल्ली होने पर काट के सब्ज़ी बनाने के लिये रखी भिंडी में मिला दिया।

वाह क्या बात है…! पच्चीस पैसे की भिंडी को भी हम कितने ख्याल से, ध्यान से सुधारते हैं । प्यार से काटते हैं, जितना हिस्सा सड़ा है उतना ही काट के अलग करते हैं, बाक़ी अच्छे हिस्से को स्वीकार कर लेते हैं।

Judge

ये क़ाबिले तारीफ है…लेकिन अफसोस ! इंसानों के लिये कठोर हो जाते हैं, एक ग़लती दिखी नहीं कि उसके पूरे व्यक्तित्व को काट के फेंक देते हैं । उसके बरसों के अच्छे कार्यों को दरकिनार कर देते हैं। महज अपने ईगो को संतुष्ट करने के लिए उससे हर नाता तोड़ देते हैं।

क्या आदमी की कीमत पच्चीस पैसे की एक भिंडी से भी कम हो गई है…?

उपरोक्‍त रचना पर जरूर ध्‍यान देवें एवं भविष्‍य में किसी के वयक्तित्‍व की विवेचना करने से पूर्व जरूर सोचें।

Content Source : Whatsapp, (Credit : Unknown)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *