अखिल कतिया महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह
समस्त भारत में निवास कतिया (काठियावाड क्षत्रीय) समाज के व्यक्तियों काे एक जुट व एकता के सूत्र में बांधने के लिए दिनांक 26 मई 2019 काे समस्त भारत के कतिया जाति को जो विभिन्न राज्याें व प्रांताें में निवास करने वाले सजातीय बंधु के द्वारा विधि अनुसार मतदान के माध्यम से अखिल कतिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद मे एच. एस. महले (राजकुमार) काे समाज जनों के द्वारा निर्वाचित किया गया था आज दिनांक 13 अक्टूबर 2019 काे शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच. एस. महले की अध्यक्षता व श्री सुरेश आरसे जी राष्ट्रीय संयोजक, श्री बलराम बेलवंशी जी राष्ट्रीय महासचिव, श्री सावन लाल नागाेते वरिष्ठ ऱाष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री शशि डाेंगरवार राष्ट्रीय लेखा परीक्षक, श्री पी एल भाेर राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री एस. एस. रसिक जी राष्ट्रीय संरक्षक, श्री बी. एस.पुरिया प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर भारत, श्री एस आर शिव संयोजक म. प्र., व श्री दिलीप भाेर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष समन्वयक की गरिमामयी उपस्थिति में अखिल कतिया समाज महासंघ के राष्ट्रीय संस्थापक और कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व प्रथम आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें महासंघ के पदाधिकारी गणाें काे पद व गाेपनीयता के साथ ही समाज हित व समाज विकास के कार्य हेतु सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में समाज के मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलगांना, गुजरात, दमन व दीव में निवास करने वाले सजातीय बंधु शामिल हुए


राष्ट्रीय अखिल कतिया महासंघ समाज की सामाजिक,ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक परम्पराओं व धराेहराें काे बचाये रखने के साथ ही समाज के लाेगाें के रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा ,शाेषित व पीडित परिवार की मदद व समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियाें काे दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा
एच. एस. महले(राजकुमार)
अध्यक्ष अखिल कतिया महासंघ