
आज अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय संगठन) के अध्यक्ष महोदय आदरणीय श्री सुखनंदन जावरे जी, संगठन के मध्यप्रदेश राज्य के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राकेश नागेश जी, जिला कतिया समाज के संरक्षक महोदय जी, समाजसेवी आदरणीय श्री उमेश चंद्र नागवंशी जी (बैतूली) व अन्य सजातीय बुद्धिजीवी बंधु व सजातीय जन की उपस्थिति में ग्राम पंचायत रजाैला के कतिया समाज बाहुल्य ग्राम कतियाढाना में आयोजित सामाजिक बैठक में लिये गये सामाजिक निर्णयों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए हमारे पदाधिकारी गण व वरिष्ठ सजातीय बुद्धिजीवी जनाें काे धन्यवाद व साधुवाद व्यक्त करता हूँ

मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि समाज हित में लिये गये यह निर्णय समाज काे एक सूञ में बांधने में मील का पत्थर साबित होंगें इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहभागिता व सहयोग सुनिश्चित करने वाले सजातीय जनाें काे मेरा सादर नमन व वंदन
मैं आप सभी के बीच भले ही भौतिक रुप से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सका किंतु आगामी भविष्य में मुझसे मेरी सामर्थ्य अनुसार जाे भी आर्थिक सहयोग बन सकेगा इस पावन पुनीत कार्य के लिये अवश्य प्रदान करूंगा
आज के हमारे पदाधिकारी गण व सजातीय वक्ताआें के लिए 2 लाईन कहते हुए अपनी वाणी काे विराम दूँगा
मेरी आवाज को महफूज कर लो साहिब
मेरे जाने के बाद बहुत जरूरत होगी
News source – कुंजबिहारी साेनगाेतिया