स्वर्गीय गाेपाल प्रसाद साेनगाेतिया की गंगाजली पूजन व तेरहवीं के कार्यक्रम में फलदार व फूलदार वृक्ष स्मृति में वृक्षाराेपण किये जाने हेतु प्रदान किये गये

आज दिनांक 03 नवम्बर 2019 दिन रविवार को मेरे अनुज स्वर्गीय गाेपाल प्रसाद साेनगाेतिया की गंगाजली पूजन व तेरहवीं के कार्यक्रम में समस्त साेनगाेतिया परिवार जनों काे शाेक संवेदना व्यक्त करने अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सुखनंदन जावरे जी, आदरणीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार खाेबरे जी, राष्ट्रीय लेखा परीक्षक आदरणीय श्री मनाेज जाेहरे जी, प्रांतीय अध्यक्ष महाराष्ट्र आदरणीय श्री चंद्रशेखर शिव जी, प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश आदरणीय श्री राकेश नागेश जी ,पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आदरणीय श्री विजय पाल डाेंगरकर जी, छत्तीस गढ प्रांतीय सह सचिव आदरणीय श्री उत्तम आरसे जी,राष्ट्रीय संगठन के सक्रिय सदस्य गण आदरणीय श्री पप्पू सूर्यवंशी जी,आदरणीय श्री अशाेक नाग जी,आदरणीय श्री याेगेश नागवंशी जी,आदरणीय श्री दिलीप साेनगाैञा जी, आदरणीय श्री प्रदीप शिववंशी जी,आदरणीय श्री मुकेश मंगलम ब्रम्हें जी, आदरणीय श्री छविन्द्र सानेकर जी, आदरणीय श्री मनीष ग्वालवंशी जी, आदरणीय श्री शरद शिवेदी जी, वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री गोविंद प्रसाद नागवंशी जी पिपरिया वाला खंडवा
अखिल कतिया समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री एच एस महले (राजकुमार महले) जी, उत्तर भारत के समन्वयक व संस्थापक सदस्य आदरणीय श्री दिलीप भाेर जी, महासंघ पदाधिकारी आदरणीय श्री वीरेंद्र गाैतम जी,वरिष्ठ समाज सेवी व ट्रस्टी कतिया समाज कल्याण संस्था जबलपुर के आदरणीय श्री सेवकराम शिवेदी जी,महासंघ संस्थापक सदस्य आदरणीय श्री हरीश नाग जी
कतिया समाज जिला मण्डला अध्यक्ष आदरणीय श्री ऱघुवीर सिंह नाग जी, नैनपुर सर्किल अध्यक्ष आदरणीय श्री संतोष नागवंशी जी, समाज जिला जबलपुर के अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रतीक पठारिया जी, युवा ब्रिगेड जबलपुर के सक्रिय सदस्य आदरणीय श्री कामेश सूर्यवंशी जी, आदरणीय श्री नितेश नागेश जी, आदरणीय श्री दिनेश नाग जी, आदरणीय श्री राजेश सिंगारे जी, आदरणीय श्री नितेश महले जी, आदरणीय श्री जीवन पगारे जी, आदरणीय श्री अरविंद बेलवंशी जी

Img 20191103 Wa0067
Img 20191104 Wa0000


चरखा पत्रिका जबलपुर के संवाददाता आदरणीय श्री अनिल सायलवार जी, समाज सेवी आदरणीय श्री अशाेक राकेसिया जी व श्रीमती लता राकेसिया(लता बान जी) कतिया काठी छञिय सेना सिवनी के युवा आदरणीय श्री याेगेश जावरे जी, आदरणीय श्री देवी सिंह शिवेदी जी, आदरणीय श्री आनंद सिगाेतिया जी, आदरणीय श्री नीलेश नागेश जी
आदरणीय श्री माखन लाल गिरियाम जी, व अन्य ऱिश्तेदार व परिजनाें के द्वारा प्रत्यक्ष रुप से अपनी उपस्थिति दर्ज कर मेरे गृह ग्राम नैनपुर पहुंचकर शाेक संवेदना व्यक्त करते ब्रम्हलीन आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई
कतिया समाज जिला जबलपुर की आेर से शाेक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही परिवार जन काे आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गई वहीं अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय संगठन) के पदाधिकारी गण के द्वारा 05 फलदार व फूलदार वृक्ष अनुज गाेपाल प्रसाद साेनगाेतिया की स्मृति में वृक्षाराेपण किये जाने हेतु प्रदान किये गये
सभी संगठन/संस्था के पदाधिकारी गण व सजातीय बंधु के लिए साेनगाेतिया परिवार काे इस दुखद घडी में उपस्थित होकर अपनी शाेक संवेदना व्यक्त करने व सहयाेग किये जाने के लिए समस्त साेनगाेतिया परिवार जनाें की आैर से साधुवाद व आभार व्यक्त करता हूँ
🙏 कुंजबिहारी साेनगाेतिया 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *