🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सेवानिवृत्ति होने पर- समाज की ओर से भी विदाई समारोह🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सामाजिक मार्गदर्शक, आदरणीय श्री के.पी.सौनिक जी OFFICER IN BANK OF INDIA का इकतीस दिसम्बर दो हजार बीस 31.12.2020 गुरुवार को खंडवा से ही रिटायरमेंट हुआ है,और आज ही
जिला कतिया समाज संस्था खंडवा- बुरहानपुर व्दारा उन्हें सामाजिक तौर पर संत श्री भूरा भगत धाम आई एस सेक्टर किशोर नगर खंडवा मध्यप्रदेश में सम्मानित कर शाल-श्रीफल-संत श्री भूरा भगत जी महाराज की तस्वीर भेंट कर विदाई दी गई। इसके पूर्व संत श्री की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में समाजसेवी श्री हरनारायण जी गढ़वाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संकलन- गोविंद प्रसाद नागवंशी पिपरियावाला खंडवा-सामाजिक अंश एवं जिलाध्यक्ष।